MP Naxal Encounter Mandla: आज 2 अप्रैल को मंडला (Mandla) जिले के बिछिया थाना अंतर्गत घने जंगल में पुलिस और नक्सलियों (Mandla Naxal Encounter) के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के हॉकफोर्स के जवानों ने 14-14 लाख की दो इनामी महिला नक्सलियों को ढेर कर हथियार, SLR राइफल एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है. इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि इस वीरता एवं शौर्य के लिए मैं सुरक्षा बल के सभी जवानों का अभिनन्दन करता हूं. #naxalencounter #mpnews #cmmohanyadav #breakingnews #naxali #naxal #naxalite