Climate Change Impact on Economy: ऑस्ट्रेलियाई रिसर्चर्स(Australian Researchers) की एक टीम ने मंगलवार को कहा कि अगर वैश्विक स्तर पर तापमान में 4 डिग्री की वृद्धि होती है तो दुनिया की जीडीपी में वर्ष 2100 तक करीब 40 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल सकती है। इसमें पिछले अनुमान के मुकाबले 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स (UNSW) के इंस्टीट्यूट फॉर क्लाइमेट रिस्क एंड रिस्पॉन्स (आईसीआरआर) के नए अनुमान के मुताबिक, रिसर्च के परिणाम वैश्विक तापमान को 1.7 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने का समर्थन करते हैं, जो कि पेरिस समझौते जैसे तीव्र डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों के अनुरूप है और पिछले मॉडलों के तहत समर्थित 2.7 डिग्री सेल्सियस से काफी कम है #climatechange #unsw #worldend #economy #gdp #climatecrisis #climateimpact #australianresearchers #universityofnewsouthwales