छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. मैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा पहाड़ पर हुई इस मुठभेड़ में जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि, भारतीय सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई इतनी तेज थी कि नक्सली सामना नहीं कर पाए और अपना सारा सामान छोड़कर घने जंगल में फरार हो गए। ई-30 टीम ने इलाके में सघन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया और भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद किया है. बरामद सामान में ब्लैंकेट और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं, जो सर्दियों के मौसम को देखते हुए उनके लिए महत्वपूर्ण थीं. इस वीडियो में हम आपको मुठभेड़ स्थल से मिली एक्सक्लूसिव तस्वीरें दिखाएंगे और इस घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी देंगे.