Anti Naxal Operation Bijapur: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी. सुरक्षाबलों ने सुकमा में 2 लाख के इनामी सहित 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही एक टिफिन बम और विस्फोटक भी बरामद किया. वहीं, बीजापुर जिले के डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकले सुरक्षाबलों ने गोरना- मनकेली मार्ग पर 10 किग्रा का IED बरामद किया गया, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया. #bijapurnaxalnews #breakingnews #bijapur #antinaxaloperation #chhattisgarhnews