Worlds Largest Shivalinga: Seoni पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

  • 9:38
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2025

world's largest Shivalinga Darshan: दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग सिवनी पहुंच चुका है. शहर में ये खबर फैलते ही इस विशालकाय शिवलिंग को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि ये शिवलिंग 2 लाख 10 हजार किलो वजनी है और एक ही पत्थर से बनाया गया है. वहीं, इसकी ऊंचाई 33 फीट यानी लगभग तीन मंजिला इमारत के बराबर है. साथ ही, इस विशालकाय शिवलिंग में 1008 छोटे शिवलिंग भी बनाए गए हैं. #WorldsLargestShivalinga #ShivalingaDarshan #seoninews #shivling #shivlingstory #MPNews #MadhyaPradeshNews #LordShiva #Mahadev #ReligiousNews #BreakingNews #TopNews #IndianCulture #LatestNews #TodayNews

संबंधित वीडियो