दक्षिण बस्तर (South Bastar) में आखिरी सांसें गिन रहे नक्सली संगठन के आर्थिक तंत्र पर सुकमा पुलिस (Sukma Police) ने वार किया है, जहां नक्सली अब दैनिक उपयोगी सामानों की जरूरतों के लिए नकली नोटों पर निर्भर हो गए हैं. नक्सलियों के कैंप से सुरक्षाबलों ने नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने दावा करते हुए बताया कि नक्सलियों के द्वारा नकली नोट छापकर खपाने के फिराक की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए 22 जून को जिला बल, डीआरजी बस्तर फाईटर व 50 वाहिनी सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल पेट्रोलिंग के लिए ग्राम मैलासूर, कोराजगुड़ा, दंतेशपुरम व आस-पास के क्षेत्र की ओर रवाना किया गया था.