Anjuman Islamia Waqf Board: जबलपुर में अंजुमन इस्लामिया स्कूल (Anjuman Islamia School) द्वारा छुट्टी को लेकर जारी किय गया आदेश अब वापस ले लिया गया है. छुट्टी पर विवाद खड़ा होते ही अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड बैकफुट पर आ गया. अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अन्नू अनवर ने आदेश वापस लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अगर परेशानी हो रही है तो आदेश वापिस लिया जाता है. अब संडे को छुट्टी रहेगी शुक्रवार को स्कूल लगेगा. अध्यक्ष का तर्क है कि शुक्रवार को कम आते थे बच्चे इसीलिए शुक्रवार को छुट्टी रखी गई.