Aniruddhacharya EXCLUSIVE Interview: अपने बयानों पर क्या बोले Aniruddhacharya? | Pradesh Ka Prashn

  • 25:51
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2025

 

Aniruddhacharya EXCLUSIVE Interview: प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने उनके वायरल वीडियो को लेकर एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की और कहा कि आधा-अधूरा वीडियो दिखाकर विवाद खड़ा किया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी बात को संदर्भ के साथ समझने की जरूरत है, न कि उसे तोड़-मरोड़कर पेश करने की. वायरल वीडियो पूरा 6 मिनट का है, जो चल रहा है बाजार में वह केवल 30 सेकंड चल रहा है. अब बताइए 6 मिनट की बात 30 सेकंड में कैसे हो सकती है. गांव में समान्य भाषा में मुंह मारना ही बोला जाता है. चलो मान ले मेरी भाषा गलत थी, लेकिन प्रेमनंद जी महाराज के शब्द तो सही थे. तो उनका विरोध क्यों हुआ. इसका मतलब है कि विरोध संतों का है न कि भाषा का.

संबंधित वीडियो