शिवपुरी में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने ससुर को मारी गोली!

  • 2:16
  • प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2023
शिवपुरी जिले (Shivpuri District) में एक बेटी के पिता ने घर में घुसकर उसके ससुर को गोली मार दी. मामला कोलारस थाना क्षेत्र के नेतवास गांव का है। मामला प्रेम विवाह (Love Marriage) से जुड़ा हुआ है। घायल हुए रामस्वरूप रावत के बेटे लव कुश रावत ने कुछ दिन पहले राधे रावत की बेटी से प्रेम विवाह किया था. जिससे नाराज हो कर बेटी के पिता ने बेटी के ससुर पर हमला कर दिया. #mpnews #shivpurinews #shivpuri

संबंधित वीडियो