सरगुजा जिले (Surguja District) के मैनपाट (Mainpat) में तीन माह के बच्चे की टीका लगाने से मामला सामने आया है. बच्चे के परिजनों ने टीकाकरण (Vaccination) के बाद बच्चे की मौत का आरोप लगाया है. अब इसके बाद सरगुजा स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में हडकंप मच गया. इस मामले में कोई भी स्वास्थ्य अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के बच्चे के शव का बुधवार शाम को पोस्टमॉर्टेम कमलेश्वरपुरमपुर में किया गया. उसके बाद सरगुजा CMHO ने कहा है कि बच्चे के श्वास नली और गले में दूध फंसा मिला. बिसरा और Blood Sample Preserve किया गया है. जिसे जांच के लिए रायपुर चिकित्सा प्रयोगशाला (Raipur Medical Laboratory) में भेजा गया. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा लेकिन प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे है.