Ambikapur Agriculture: बदलते मौसम से आम-लीची के पैदावार पर असर, परेशान हैं Farmers। Chhattisgarh

Ambikapur Agriculture: बदलते मौसम से फल ठेकेदार परेशान हैं. आम (Mango) और लीची (Litchi) के लिए पानी बेहद हानिकारक है. क्योंकि, अगर खेत में ज्यादा नमी रहेगी, तो फलों में कीड़े लग जाएंगे. फल ठेकेदारों ने कहा कि हवा और पानी की वजह से आम और लीची में काड़े लग रहे हैं.

संबंधित वीडियो