Ambikapur: मां कुदरगढ़ी Alumina Plant में कोयले का बंकर गिरने से 7 मजदूर दबे, 2 की मौत | Breaking

  • 5:52
  • प्रकाशित: सितम्बर 08, 2024

Ambikapur News: सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना हाइड्रेट प्लांट(Alumina Hydrate Plant) में रविवार की सुबह करीब 11 बजे बड़ा हादसा हो गया। काम के दौरान कोयले का बंकर गिर जाने से उसके नीचे 7 मजदूर दब गए। काफी मशक्कत के बाद 3 मजदूरों को निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर(Medical College Hospital Ambikapur) में भर्ती कराया गया। यहां 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज जारी है। वहीं बंकर के नीचे दबे अन्य मजदूरों को निकालने रेस्क्यू जारी है.

संबंधित वीडियो