मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर जिले (Alirajpur District) में युवती के अपहरण की थाने में शिकायत दर्ज करवा कर लौट रहे परिजनों पर अपहरण के आरोपियों के रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला कर दिया. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला अलीराजपुर जिले के आम खुद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. दरअसल, अलीराजपुर जिले के आम खुद थाना क्षेत्र की एक युवती का बदमाशों ने अपहरण कर गुजरात ले जाने का प्रयास किया. युवती के शोर मचाने और पुलिस की मदद से परिजन अपहरण कर्ताओं तक पहुंच गए. पुलिस ने इस कार्रवाई में अपहृत युवती को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.