Agar Malwa News: Garlic के अचानक गिरे दाम, गुस्साए किसानों ने सुनिए क्या कहा? Farmers | MP News

  • 3:35
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2025

Garlic Prices: आगर मालवा में लहसुन किसान इन दिनों बहुत परेशान है... वजह है लहसुन की कम कीमतें मिलना.. जो लहसुन थोक के हिसाब से 60 रुपये से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा था वो पिछले एक महीने में 20 से 30 रुपये प्रति किलो पर आ गया है... जानकार बताते हैं कि इस बार लहसुन का रकबा बहुत था और फसल भी बंपर हुई है.. लेकिन उस हिसाब से लहसुन की मांग नहीं है इसीलिए किसानों को लहसुन के अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे.. एक तरफ किसानों को उनकी लागत नहीं मिल पा रही है तो वहीं आम आदमी को भी बहुत राहत नहीं मिल रही है उस तक पहुंचने वाले लहसुन की कीमतों में ज्यादा कमी नहीं आई है। देखिए हमारे संवाददाता ज़फ़र मुल्तानी की रिपोर्ट। #garlic #ndtvmpcg #garlicpress #madhyapradeshnews #mplatestnewstoday #farmersnews

संबंधित वीडियो