Blast in MP Factory: हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग ने भयानक रूप ले लिया. हादसे में हुए धमाकों की आवाज से पूरा शहर दहल उठा. इस हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हुई है. इस मामले में अब कई खुलासे हो रहे हैं. हरदा में पीड़ितों के परिवार के लोगों में आक्रोश है. हरदा हादसे के बाद अब शहडोल (Shahdol) के अवैध पटाखा गोदामों पर भी कार्रवाई हो रही है.