रिटायरमेंट के बाद रामभक्ति में ऐसे डूबे कर दिया ये कमाल

  • 5:58
  • प्रकाशित: जनवरी 18, 2024
कहा जाता है कि कलियुग में रामनाम (Ram Naam) का जाप ही बेड़ापार कर देता है. बस इसी बात को सोचकर मंडला जिले (Mandla District) के अनोखे भक्त मूल चंद्र साहू (Mool Chandra Sahu) ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 9 सालो में 2 करोड़ 58 लाख 560 बार राम नाम लिखा है. जिसमें से 2 करोड़ 11 राम नाम लिखी कॉपियां अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय श्री सीताराम नाम बैंक में जमा करा दी हैं.

संबंधित वीडियो