Narayanpur में Baswaraju के बाद Jharkhand में जवानों ने 10 लाख के इनामी Pappu Lohra को मार गिराया

 

झारखंड में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. सूत्रों के मुताबिक, लातेहार में सुरक्षा बलों ने एक वरिष्ठ माओवादी नेता को मार गिराया है. ये कार्रवाई छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बड़े माओवादी नेता नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू के एनकाउंटर के दो दिनों बाद की गई है. मारे गए नक्सली पप्पू लोहारा (Jharkhand Maoist Pappu Lohara Killed) पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह झारखंड जन मुक्ति परिषद का नेता था, जो एक विद्रोही माओवादी संगठन है. उसके साथ ही सुरक्षा बलों ने उसके सहयोगी प्रभात गंझू को भी ढेर कर दिया. गंझू पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. Chhattisgarh#hidma #narayanpurnews #naxalencounter #naxalism #chhattisgarhnews #breakingnews #naxalites #naxal #cgnaxal #naxalnews #basavaraju #bastar #Chhattisgarh #Naxali #naxalism #Jharkhand #JharkhandNews #LatestNews #NdtvMpcg

संबंधित वीडियो