बिलासपुर (Bilaspur) के सरकंडा क्षेत्र के अपोलो चौक में प्रशासन ने अवैध रूप से बने पंद्रह से अधिक मकानों पर बुलडोजर चलाया. इन मकानों के मालिकों को पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने समय सीमा के अंदर जगह खाली नहीं की. इसके बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए इन मकानों को तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन ने अपनी कार्रवाई जारी रखी.