आज चुनावी चर्चा में बात सियासत में परिवारवाद की, बीजेपी (BJP) भले ही कांग्रेस (Congress) में परिवारवाद का आरोप लगाए पर सच्चाई ये है कि एमपी (Madhya Pradesh) में ही कई नेता पुत्रों को फिर से टिकट मिल गया है तो कई अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही हम बात करेंगे चुनाव से पहले हिंदुत्व के एजेंडे पर आगे बढ़ती सियासत की. बात PFI पर पड़े छापों की भी होगी जिसपर अब सियासी बवाल मचा है. #mpelection2023 #chhattisgarhelection2023 #bjpvscongress