Patwari Suspended in Neemuch: नीमच कलेक्टर ने पटवारी को किया सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला?

  • 3:02
  • प्रकाशित: अप्रैल 12, 2025

Patwari Suspended in Neemuch: मध्य प्रदेश के नीमच (Neemuch) जिले की जीरन (Jeeran Tehsil) तहसील के चीताखेड़ा गांव में सरकारी जमीन (Government Land) पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. दशहरा मैदान के पास सर्वे नंबर 482 की जमीन पर विवाद चल रहा है. जीरन तहसील के तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश देने के बावजूद पटवारी (Patwari) नरेंद्र योगी ने अतिक्रमणकर्ता से एक लाख रुपए शिकायतकर्ता को दिलवाकर मामले का निपटारा करा दिया. इस घटना का वीडियो (Viral Video) अब सामने आया है. वीडियो में शिकायतकर्ता महिला को रुपए देकर समझौते (Settlement) पर हस्ताक्षर करते हुए देखा जा सकता है. 

संबंधित वीडियो