अबूझमाढ़ (Abujhmad) से नक्सलियों का सफाया करने के लिए force का ऑपरेशन आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा . अबूझमाढ़ एनकाउंटर (Abujhmad Encounter) में मिली सफलता के बाद बस्तर IG ने बताया है कि बाईस सितम्बर को फाॅर्स को अबूझमाढ़ में नक्सलियों की सूचना मिली थी. अब इसके आधार पर सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन प्लान किया और मौके के लिए रवाना हुए. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) की सीमा पर स्थित अबूझमाढ़ के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ कारवाही में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में बालाघाट (Balaghat) निवासी जगदीश (Jagdish) भी शामिल है. तो वहीं के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच इस में बालाघाट निवासी नक्सली जगदीश और उसके दो साथी मारे गए. जानिए पूरा मामला...