किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य मिलना चाहिए और इसके लिए स्वामीनाथन आयोग (Swaminathan Commission) की सिफारिश को सही तरह से लागू किया जाना चाहिए. एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान पद्म भूषण डॉ. आरबी सिंह (Dr. RB Singh) ने एमएसपी (MSP) पर नया कानून बनाए जाने की मांग की है. 2004 में स्थापित किए गए स्वामीनाथन आयोग ने सिफारिश की थी की MSP का निर्धारण, किसी भी फसल के उत्पादन पर होने वाले खर्चे से कम से कम 50% ज्यादा होना चाहिए.