Gutkha-Tobacco shop opened in the ambulance:जहां एम्बुलेंस का उपयोग मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाना चाहिए, वहीं मध्य प्रदेश में सारे नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए एंबुलेंस को बड़ा मजाक बना दिया गया है. कभी फल सब्जी की सप्लाई करते एंबुलेंस कर्मी पकड़े जाते हैं तो कहीं कामों में उपयोग करते. अब तो मैहर में एक बार फिर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां तो एक एम्बुलेंस में गुटखा, तम्बाकू और सिगरेट की दुकान ही खोल दी है. एम्बुलेंस की आड़ में यह गोरखधंधा काफी समय से चल रहा था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने आंख मूंद रखी थी. #maihar #madhyapradeshnews #viralvideo #ambulance #breakingnews #viralnews #gutkhainambulance