MP News in Hindi: मध्य प्रदेश(MP) के उज्जैन(Ujjain) में सरकारी गेहूं की हेराफेरी का मामला सामने आया है. यहां कांग्रेस नेता के वेयर हाउस(warehouse) से 16 हजार बोरी गेहूं गायब है. हालांकि गेहूं की जगह इन बोरियों से केवल भूसा, डस्ट और छानन मिला है. 16 हजार बोरी गेहूं(Wheat) की कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है. हेराफेरी का यह मामला घट्टिया तहसील के पानबिहार क्षेत्र के बच्चूखेड़ी में श्री गौतम वेयर हाउस का है.