Malnutrition in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि प्रदेश में 1.36 लाख बच्चे कुपोषित हैं. इसके साथ ही प्रदेश (Madhya Pradesh) के तमाम जिलों के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. जबलपुर (Jabalpur) में 691 बच्चे अति कुपोषित और 2398 बच्चे कुपोषित हैं. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद प्रदेश में कुपोषण (Malnutrition) को लेकर बहस छिड़ गई है. इतने सारे बच्चों के कुपोषित होने की जानकारी के बाद सरकार का कुपोषण के खिलाफ उठाए गए कदमों पर सवाल उठने लगे हैं. आमतौर पर माना जाता है कि कुपोषण का कारण पोषित आहार का नहीं मिलना है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुपोषण के कई और भी कारण हैं. आइए हम आपको बताते हैं.