Indore Road Accident: Indore Road Accident: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बेकाबू हुई एक कॉलेज बस का सड़क पर कहर देखने को मिला. कॉलेज बस ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी, वहीं इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बेकाबू बस ने दो छात्राओं, एक बाइक सवार युवक, ऑटो और कार को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई. ये घटना बुधवार 20 अगस्त शाम लगभग 4.30 बजे की है. बड़ा गणपति क्षेत्र में हुए हादसे में मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी की बस ने आतंक मचाते हुए एक के बाद एक कई लोगों को कुचल दिया. वहीं एक अन्य छात्रा और ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए क्लॉथ मार्केट अस्पताल ले जाया गया.