Tatkal ticket Aadhaar rule | e-Aadhaar Tatkal Booking: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने तत्काल टिकट बुकिंग को और पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. आईआरसीटीसी ने चेतावनी दी है कि जिन खातों का आधार से सत्यापन नहीं हुआ है, उन्हें बंद किया जा सकता है. हर दिन करीब 2.25 लाख यात्री ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 13 करोड़ से ज्यादा सक्रिय यूजर्स हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 1.2 करोड़ खाते ही आधार से वेरिफाइड हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े?
हाल के आंकड़ों से पता चला है कि 24 मई से 2 जून तक एसी क्लास के 1.08 लाख तत्काल टिकटों में से पहले मिनट में औसतन 5,615 टिकट बुक हुए, जबकि दूसरे मिनट में 22,827 टिकट बिके. पहले 10 मिनट में 67,159 टिकट (62.5 फीसद) बुक हुए. बाकी 37.5 फीसद टिकट चार्ट बनने से 10 मिनट पहले तक बिके, जिसमें 3.01 फीसद टिकट खिड़की खुलने के 10 घंटे बाद बुक हुए. नॉन-एसी क्लास में रोजाना औसतन 1.18 लाख टिकट बिके, जिनमें 4 फीसद पहले मिनट और 17.5 फीसद दूसरे मिनट में बुक हुए. पहले 10 मिनट में 66.4 फीसद और पहले घंटे में 84.02 फीसद टिकट बिक गए. करीब 12 फीसद टिकट 8 से 10 घंटे बाद भी बुक हुए.
आधार से लिंक खातों को तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता दी जाएगी. यहां तक कि अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंट भी इस दौरान टिकट नहीं बुक कर सकेंगे.
तत्काल टिकट बुकिंग का नियम भी बदलेगा
रेलवे अब तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों को और सख्त करने जा रहा है. जल्द ही सिर्फ आधार सत्यापित खातों से ही ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक होंगे. बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा. सूत्रों के मुताबिक, काउंटर से तत्काल टिकट लेने के लिए भी आधार सत्यापन अनिवार्य हो सकता है.
आईआरसीटीसी ने यात्रियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने खाते को आधार से लिंक कराएं, ताकि बुकिंग में आसानी हो और खाता बंद होने से बच सके. यह कदम न केवल बुकिंग प्रक्रिया को सुरक्षित करेगा, बल्कि वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता भी देगा.
यह भी पढ़ें : IRCTC News : आईआरसीटीसी पर आपका अकाउंट हो सकता है बंद, जल्दी से करा लें सत्यापन
यह भी पढ़ें : Ram Mandir: अधोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, जन्मभूमि परिसर में हो रहे हैं अनुष्ठान
यह भी पढ़ें : RPF का एक्शन! चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी कर आउटर में कूदा आरोपी, रेलवे पुलिस ने ऐसे दबोचा
यह भी पढ़ें : Gram Chikitsalay: बालाघाट के इस गांव में कैसे बनेंगे आरोग्य! यहां अस्पताल तो है डॉक्टर नहीं, दवा का क्या?