Savings & Investments: करोड़पति बनना दूर की कौड़ी नहीं! सही निवेश से बनाएं 'खजाना', यहां देखिए टिप्स

Personal Finance: अगर आप सही निवेश और बचत के जरिए करोड़पति बनना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड्स में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP या पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF जैसी स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं. इन योजनाओं में निवेश करने से आपका फ़ंड धीरे-धीरे बढ़ता है और कंपाउंडिंग के फ़ायदे भी मिलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
How to become a crorepati: सेविंग और इंवेस्टमेंट से बनें करोड़पति

Utility News: नए साल के पहले महीने में हम कई चीजों की प्लानिंग करते हैं. उसमें एक योजना बचत (Savings) और निवेश (Investments) की भी होती है. सही जगह में किया गया निवेश करोड़पति (How To Become Crorepati) बना सकता हैं. लेकिन जैसा कि हर काम में रिस्क होता है, वैसा ही जोखिम यहां भी उठाना पड़ेगा. अगर आप इस साल यह तय करना चाहते हैं कि आपको करोड़पति बनना है तो अभी से बचत और सही ठिकाने पर इंवेस्ट करना शुरू कर दें. हम आपको यहां कुछ ऐसी ही टिप्स के बारे में बताएंगे जो आपको भरपूर पैसा दिला सकती है. लेकिन यहां पर यह ध्यान रखना हैं कि ये सिर्फ एक जानकारी है. आप अपने फाइनेंस मैनेजमेंट के लिए किसी भी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं.

पहले बात सरकारी स्कीम से पैसा बनाने की

क्या आपको पता है कि आप प‍ब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF जैसी स्‍कीम से भी करोड़ों रुपए बना सकते हैं. पीपीएफ एक ऐसी स्‍कीम है, जहां पर सरकार की गारंटी आपको मिलती है. 15 वर्षों में मेच्‍योर होने वाली इस योजना में अगर आप एक लाख रुपए सालाना भी जमा करते हैं तो आप कुछ साल में करोड़पति बन सकते हैं.

Advertisement
अब आपका सवाल होगा कि कितने साल में करोड़पति बनेंगे? उसका जवाब है 30 वर्षों में आप कुल तीस लाख रुपए निवेश करेंगे. इस रकम पर 7.1 प्रतिशत के हिसाब से आपको 73 लाख 607 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह 30 साल बाद आपकी मैच्‍योरिटी रकम 1 करोड़ 03 लाख 607 रुपए होगी. लेकन ध्यान रहे कि 15 साल पूरे होने से पहले आपको इस योजना को एक्‍सटेंड करवाना होगा. PPF एक बार में 5 साल के लिए एक्‍सटेंड होता है. ऐसे में आपको उसे 3 बार एक्‍सटेंड कराना होगा.

वहीं सालाना एक लाख रुपए आप एकमुश्‍त भी जमा कर सकते हैं या फिर हर महीने 8 हजार 334 रुपए जमा कर सकते हैं. इस समय पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत ब्‍याज मिल रहा है. ऐसे में अगर आप 30 साल तक एक लाख रुपए सालाना जमा करते हैं तो खुद को करोड़पति बना सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस बैंक में संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

अब बात SIP की

SIP का पूरा नाम सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है, यह म्यूचुअल फंड में निवेश का आसान और प्रभावी तरीका है. SIP के जरिए आप हर महीने एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड में जमा कर सकते हैं. इस सिस्टम में आपके द्वारा इंवेस्ट की गई रकम धीरे-धीरे बढ़ती है और कंपाउंडिंग के लाभ से आपकी रकम कई गुना बढ़ सकती है. SIP के जरिए आप छोटे-छोटे निवेश से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. मार्केट के एक्सपर्ट्स यह तक कहते हैं कि अगर आप हर महीने ₹30,000 की SIP करते हैं, तो आप 10 साल में करोड़पति बनने के करीब पहुंच सकते हैं. ऐसे कई म्यूचुअल फंड हैं जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. फंड की परफॉर्मेंस को खुद SIP कैलकुलेटर के जरिए जांच सकते हैं. 

Advertisement
 लॉन्ग टर्म में निवेश पर इसमें अच्छे रिटर्न की गारंटी मानी जाती है. मार्केट में कई ऐसे म्यूचुअल फंड हैं जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में बेहतर प्रदर्शन किया है. इनमें से कुछ फंड्स ने 12% से 20% तक का औसत रिटर्न दिया है.

ऐसे में अगर आप हर महीने ₹30,000 निवेश करते हैं, तो 10 साल में आपकी कुल जमा राशि ₹36 लाख होगी. इस राशि पर सालाना अगर 18% रिटर्न मिलता है तो आपका निवेश ₹1 करोड़ से अधिक हो सकता है.

आपका यहां भी एक सवाल होगा कि कपांउडिंग क्या है? दरअसल SIP का सबसे बड़ा फायदा कंपाउंडिंग के माध्यम से होता है. कंपाउंडिंग का मतलब है कि आपके निवेश पर मिलने वाला रिटर्न भी भविष्य में नए रिटर्न को उत्पन्न करता है. जैसे-जैसे आपका निवेश बढ़ता है, कंपाउंडिंग का प्रभाव भी बढ़ता है और आपकी रकम तेजी से बढ़ती है.  हम एक बार फिर आपको बता रहे हैं किसी भी फंड का चयन करने से पहले उसका पिछला प्रदर्शन, रेटिंग और बाजार जोखिम का विश्लेषण करना जरूरी है. इसलिए जानकारी के बिना अपना पैसा कहीं गलत जगह न लगा बैठें.

Disclaimer: यहां पर प्रस्तुत कंटेंट आपकी जानकारी के लिए है. किसी भी निवेश के लिए आप एक्सपर्ट्स की सलाह ले सकते हैं. निवेश जोखिमों को समझकर, आप अपने लिए सही जोखिम स्तर तय कर सकते हैं. इसके लिए NDTV किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगा. 

यह भी पढ़ें : GIS 2025: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले MP में आएगी नई MSME पॉलिसी, जानिए कैसे होगा औद्योगिक विकास

यह भी पढ़ें : Maha Kumbh Mela 2025: लाखों लोगों को फ्री भोजन! अदाणी ग्रुप-इस्कॉन शुरू करेंगे 'महाप्रसाद सेवा',

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : Tatapani Mela: आज से 3 दिनों तक तातापानी महोत्सव, CM साय बलरामपुर-रामानुजगंज को देंगे करोड़ों की सौगात

Topics mentioned in this article