बैंक नहीं दे रहा लोन ! खराब है सिबिल स्कोर, तो यहां जानिए इसका समाधान

Low CIBIL Score Solution : अगर तमाम तरीके अपना कर भी बात नहीं बन रही है और आपको लोन नहीं मिल रहा तो ऐसे में आप किसी क्रेडिट हेल्प एजेंसी से भी सलाह ले सकते हैं. लेकिन उस एजेंसी को वेरीफाई करना भी आपकी खुद की जिम्मेदारी है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

How to Apply For a Loan : लोन लेने के दौरान कई लोगों को खराब सिबिल स्कोर होने के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लोन लेने के लिए बेहतर सिबिल स्कोर बहुत अहम होता है. अगर आप लोन लेना चाहते हैं और आपका सिबिल स्कोर 650 से 900 के बीच है. तब तो सही है. लेकिन, अगर आपका सिबिल स्कोर 300 से कम है तो आपको लोन मिलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं सिबिल स्कोर क्या होता है? यह कितना अहम है. इसके साथ ही हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे क‍ि खराब सिबिल स्कोर को फिर से कैसे बेहतर किया जा सकता है.

क्या होता है सिबिल स्कोर ? 

दरअसल, सिबिल स्कोर आपकी फाईनेंशियल कंडीशन का हिसाब चेक करती है. जिसे अलग-अलग बिंदुओं के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है. जैसे कि आपकी कर्ज चुकाने की क्षमता, समय पर भुगतान करने की आदत और कर्ज के रकम की मात्रा. अगर आपका सिबिल स्कोर हाई है, तो आपको लोन न केवल आसानी से मिल सकता है, बल्कि ब्याज दरें भी कम लगती हैं.

Advertisement

सिबिल स्कोर कम होने के कारण

सिबिल स्कोर खराब होने के कई कारण हो सकते हैं. इसमें से मुख्य कारण की अगर हम बात करें तो समय पर कर्ज का भुगतान न करना, कर्ज की रकम, क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा इस्तेमाल, क्रेडिट हिस्ट्री का अभाव है.

Advertisement

क्या है इसका समाधान

खराब सिबिल स्कोर को ठीक करने के लिए बकाया कर्ज को जल्द से जल्द चुकाने की कोशिश करें. इससे आपके क्रेडिट स्थिति में सुधार होगा. इसके अलावा, अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग सीमित करें और समय पर बिल का भुगतान करें. लोन लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि ब्याज दर कम हो और आपकी क्षमता उस लोन की भुगतान करने की हो.

Advertisement

क्रेडिट एजेंसी से सलाह

अगर इतना सब करने से भी बात नहीं बन रही है तो आप किसी क्रेडिट हेल्प एजेंसी से भी सलाह ले सकते हैं. लेकिन उस एजेंसी को वेरीफाई करना भी आपकी खुद की जिम्मेदारी है. इसके अलावा सबसे जरूरी है कि आप अपने फाईनेंशियल लेन-देन में सुधार लाकर एक ठोस योजना बनाएं.

ये भी पढ़ें : 

अभी तक नहीं किया अपना Aadhaar अपडेट? इस तारीख को फ्री में होगा ये काम