Apple Care Plus Coverage: टेक कंपनी एप्पल की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए एप्पलकेयर प्लस ऑप्शन को पेश कर दिया है, जिसमें एप्पल केयर प्लस के साथ थेफ्ट और लॉस फॉर आईफोन भी शामिल है. कंपनी का कहना है कि एक नए किफायती मंथली और एनुअल प्लान के साथ ग्राहकों के पास उनके एप्पल प्रोडक्ट को सुरक्षित रखने के तरीकों को लेकर पहले से अधिक ऑप्शन होंगे. इसी के साथ वे अपनी जरूरत के मुताबित कवरेज को लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं.
कंपनी ने क्या कहा?
एप्पल की वर्ल्डवाइड आईफोन प्रोडक्ट मार्केटिंग की वाइस प्रेसिडेंट काइआन ड्रेंस ने कहा, "एप्प्ल केयर के साथ हमारे ग्राहक निश्चिंत रहेंगे कि उनके प्रोडक्टस को एप्पल एक्सपर्ट्स की मदद से प्रोटेक्ट और सपोर्ट किया जा रहा है. भारत में इस अपडेट के साथ हम ग्राहकों के लिए विश्वसनीय प्रोटेक्शन को पहले से अधिक किफायती और आसान बना रहे हैं, जिसमें ग्राहकों को आईफोन के लिए हमारे कंप्लीट कवरेज का एक्सेस भी शामिल है."
एप्पल केयर प्लस के साथ थेफ्ट और लॉस फॉर आईफोन सुविधा के साथ अगर ग्राहक के आईफोन की चोरी या खोने की घटना एक वर्ष में दो बार तक होती है तो उन्हें कवरेज की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, प्लान एप्पल केयर प्लस के सभी लाभ प्रदान करता है.
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
इसमें बैटरी रिप्लेसमेंट सर्विस, 24/7 प्राइओरिटी सपोर्ट और एक्सीडेंटल डैमेज के लिए एप्पल पार्ट्स के साथ अनलिमिटेड रिपेयर्स की सुविधा शामिल है, जो कि एप्पल स्टोर पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा, ये सभी सर्विस एप्पल ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स के पास भी मौजूद रहेंगी. एप्पल केयर प्लस विद थेफ्ट एंड लॉस फॉर आईफोन प्लान की शुरुआती कीमत 799 रुपए रखी गई है.
यह भी पढ़ें : PM Kisan 21st Installment: कोयंबटूर से अन्नदाताओं को सौगात; पीएम मोदी के हाथों 9 करोड़ किसानों 2-2 हजार रुपये
यह भी पढ़ें : मां आखिर मां होती है बेटा चाहे जैसा हो; जानिए माडवी हिडमा की मौत के बाद कैसा है उसके पैतृक गांव का हाल?
यह भी पढ़ें : Bhopal Utsav Mela: भोपाल उत्सव मेला शुरू; CM मोहन ने कहा- मेले शहर की पहचान, जानिए क्या कुछ है खास
यह भी पढ़ें : Electricity Bill Payment: अब डाकघर में भी जमा होंगे बिजली बिल; इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में भुगतान शुरू