उज्जैन : जान की भीख मांगता रहा युवक, मगर अपराधी पीटते रहे, मामला वीडियो में कैद

अजय पिटाई करने वालो से हाथ जोड़कर छोड़ने की बात भी कर रहा है. मगर अपराधी बिना रुके पीट रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

घटिया थाना क्षेत्र के ग्राम भान बड़ोदिया में रहने वाले युवक को कुछ लोगों ने पीटा. मोबाइल से मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, 28 वर्षीय अजय सिंह के साथ गांव डाबला रेहवारी में कुछ अज्ञात लोगो ने युवको ने मारपीट की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अजय सिंह को कुछ लोग जूते, लात ,और हाथों से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अजय पिटाई करने वालो से हाथ जोड़कर छोड़ने की बात भी कर रहा है. मगर अपराधी बिना रुके पीट रहे हैं. अजय सिंह की लाष बुधवार को भान बड़ोदिया के एक कुएं से मिली थी , जिसका पोस्टमार्टम उज्जैन के जिला अस्पताल में किया गया. इस पर मामले में पुलिस में किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई लेकिन वीडियो आने के बाद अब पुलिस भी गंभीरता से मामले की जांच करने की बात कर रही है. 

Advertisement

आशंका जताई जा रही है कि शायद अजय सिंह का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था. इसी के चलते उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. उसी के डिप्रेशन में आकर अजय सिंह ने सुसाइड किया है. लेकिन अपनी जांच के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा. 

Advertisement

उज्जैन एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि तीन दिन पहले अजय की मौत होने के बाद सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए उसका शव लाया गया था. आज वीडियो सामने आया है इसको लेकर किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है. परिवार से बात कर आगे की कार्यवाही की जायेगी.

Advertisement

Topics mentioned in this article