मिलावटी खाद के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा ने खोला मोर्चा, हल लेकर कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव 

प्रदर्शन में शामिल पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि किसान मोर्चा के आंदोलन को देखकर लगता है कि भूपेश सरकार के जाने का वक्त आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

छत्तीसगढ़ में चुनाव ने दस्तक दे दी है. प्रदेश में कांग्रेस को घेरने के लिए भाजपा हर तरह से कोशिश में लगी हुई है. अभी हाल ही में सूरजपुर में भाजपा किसान मोर्चा ने अमानक वर्मीकम्पोस्ट खाद के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जबरन किसानों को वितरण करने का आरोप लगाया है. इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा किसान मोर्चा नें कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया है. साथ ही साथ NH 43 पर भी विरोध प्रदर्शन किया है. कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते समय भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हल का प्रयोग किया. किसानों की समस्याओं को बताते हुए मिलावटी खाद वितरण को अन्याय बताया.

घटिया खाद समेत अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा ने रंगमंच मैदान में सभा आयोजित कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. जहां सैकड़ों की तादात में रैली की शक्ल अख्तियार कर भाजपा नेता व हाथों में हल लिए क्षेत्र से आये किसानों ने जिला कलेक्टर की ओर कूच किया. वहीं किसानों ने रेत मिलाकर खाद वितरण को लेकर नाराजगी जाहिर की. 

Advertisement
प्रदर्शन में शामिल पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि किसान मोर्चा के आंदोलन को देखकर लगता है कि भूपेश सरकार के जाने का वक्त आ गया है.

प्रदर्शन को देखते हुए जगह जगह बैरिकेडिंग लगाई गई थी. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अग्रसेन चौक पर लगी बैरिकेडिंग को तोड़ आगे बढ़ गए. हलांकि कार्यकर्ताओ को कलेक्टर कार्यालय से काफ़ी पहले रोक दिया गया. वहीं इस दौरान पुलिसकर्मियों के द्वारा प्रदर्शकारियों को रोकने की कोशिश में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुकी भी हुई. हलांकि भीड़ को पुलिस पहले भी हटा सकती थी, पर पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग करना जरूरी नहीं समझा और वाहन प्रदर्शनी में खड़ी रही. जहां भाजपा नेताओं ने SDM रवि सिंह को मांगों का ज्ञापन सौंप प्रदर्शन को समाप्त हुआ.

Advertisement