Virat Kohli Test Retirement: 14 साल बाद विराम! टेस्ट क्रिकेट से किंग कोहली का संन्यास, 'विराट' हैं आंकड़े

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा है "सफ़ेद जर्सी में खेलना बहुत विशेष होता है. वे शांत संघर्ष, लंबे दिन, और वो छोटे-छोटे पल जिन्हें शायद कोई नहीं देखता, लेकिन ये हमेशा दिल में रह जाते हैं. इस फ़ॉर्मेट से विदा लेना आसान तो नहीं था, लेकिन यह एक सही निर्णय है. मैंने इस फ़ॉर्मेट को अपना सब कुछ दिया और इसने बदले में मुझे उससे कहीं ज़्यादा दिया, जितनी मैंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी." आइए जानते हैं कैसे 'विराट' आंकड़े.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Virat Kohli Test Retirement: ऐसे है विराट कोहली के आंकड़े

Virat Kohli Test Retirement: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ दिन बाद ही भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. वे वनडे खेलते रहेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी देते हुए लिखा कि वह अपने टेस्ट करियर की ओर मुस्कुरा कर देखेंगे. कोहली ने 14 साल लंबे शानदार करियर पर विराम लगा दिया है. इस दौरान उन्होंने 123 टेस्ट खेले, जिनमें से 68 में कप्तानी की और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. दूसरी ओर 20 जून को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरू होनी है. नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में विराट के नहीं होने से युवाओं के कंधों पर सीरीज जीतने का भार होगा. आइए जानते हैं कैसे कोहली के 'विराट' आंकड़े?

Advertisement

9,000 से अधिक रन और 30 शतक के साथ टेस्ट में विराट खिलाड़ी 

विराट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनने के 14 साल हो गए. सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फ़ॉर्मेट मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा. इसने मुझे परखा, गढ़ा और ज़िंदगी भर साथ रहने वाले सबक सिखाए. इस फ़ॉर्मेट से विदा लेना आसान तो नहीं था, लेकिन यह एक सही निर्णय है. मैंने इस फ़ॉर्मेट को अपना सब कुछ दिया और इसने बदले में मुझे उससे कहीं ज़्यादा दिया, जितनी मैंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी.  मैं इस खेल का, अपने साथ खेलने वाले हर साथी का और हर उस शख़्स का दिल से शुक्रगुज़ार हूं, जिसने इस सफर में मुझे सराहा. मैं हमेशा अपनी टेस्ट करियर की ओर मुस्कान के साथ देखूंगा."

Advertisement
टेस्ट क्रिकेट में 2011 में डेब्यू करने वाले कोहली पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. उनकी आक्रामक कप्तानी, शानदार बल्लेबाजी और खेल के प्रति पैशन ने भारत को घरेलू और विदेशी दोनों ही जगहों पर एक मजबूत टेस्ट टीम में बदलने में मदद की है. टेस्ट में 9,000 से अधिक रन और 30 शतकों के साथ, कोहली की क्रीज पर मौजूदगी किसी आइकॉनिक खिलाड़ी से कम नहीं है.
Advertisement
अपने स्वर्णिम दौर के दौरान कोहली ने 2016 में 75.93, 2017 में 75.64, 2018 में 55.08 और 2019 में 68.00 की औसत से रन बनाए. 2016 से 2018 के बीच उन्होंने 35 टेस्ट में 66.59 की औसत से 3596 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 8 अर्धशतक शामिल थे.
विराट के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 123 टेस्ट की 210 पारियों में 46.85 की औसत से 30 शतकों की मदद से 9230 रन बनाए, जिसमें नाबाद 254 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. उन्होंने 68 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की, जिसमें 40 में भारत की जीत और 17 में हार मिली, जबकि 11 मैच ड्रॉ भी हुए. वह भारत के सबसे टेस्ट सफल कप्तानों में से एक हैं.

इंग्लैंड की जमीन पर ही कोहली ने टेस्ट बल्लेबाज के रूप में अपने करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली थी, 2018 के दौरे पर. पांच टेस्ट की उस सीरीज में वह दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने 59.30 की औसत से 583 रन बनाए और दो शतक जड़े. यह प्रदर्शन खास इसलिए भी था क्योंकि इससे पहले, 2014 में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 10 पारियों में केवल 134 रन बनाए थे. 2018 उनके करियर का सबसे सफल कैलेंडर वर्ष भी रहा, जिसमें उन्होंने 1322 टेस्ट रन बनाए.

कप्तानी में ऐसा था रिकॉर्ड

भारत ने कोहली की कप्तानी में खेले गए 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत हासिल की और केवल 17 में हार मिली. ये 40 जीतें कोहली को भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनाती हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 60 में से 27 और सौरव गांगुली ने 49 में से 21 टेस्ट जीते थे. सबसे अधिक टेस्ट जीत वाले कप्तानों की सूची में कोहली विश्व में चौथे स्थान पर हैं. उनसे आगे ग्रीम स्मिथ (109 में से 53 जीत), रिकी पोंटिंग (77 में से 48) और स्टीव वॉ (57 में से 41) हैं.

कोहली ने अपने भावुक पोस्ट में टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने जुनून, इस प्रारूप से मिली सीख और अपने 14 साल के शानदार सफर को साझा किया.

यह भी पढ़ें : Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी

यह भी पढ़ें : Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच को कहा अलविदा, जानिए मैसेज में क्या लिखा

यह भी पढ़ें : IPL 2025: सीजफायर तोड़ने के बाद अब IPL का क्या होगा? पहले बन रहा था ऐसा प्रोग्राम