मां की बीमारी की वजह से दिग्गज स्पिनर आर अश्विन तीसरे टेस्ट मैच से हटे, हुए चेन्नई रवाना

बताया जा रहा है कि आर अश्विन की मां की तबीयत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हैं. बीसीसीआई (BCCI) के वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला ने ट्वीट के माध्यम से ये जानकारी दी है. उन्होंने अश्विन की मां की जल्दी रिकवरी के लिए दुआ भी की है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Ravichandran Ashwin News: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच का शुक्रवार को दूसरा दिन था. भारत के लिए ये दिन ठीक नहीं रहा पहले तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की अच्छी खासी खबर ली वहीं रात में एक ऐसी खबर आई जिससे भारतीय टीम समेत सभी को झटका लगा है. भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इस टेस्ट मैच से हटने का फैसला किया है. इसके पीछे की वजह फैमिली इमरजेंसी बताई जा रही है. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है.

मां की तबीयत खराब होने बात आ रही है सामने

बताया जा रहा है कि आर अश्विन की मां की तबीयत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हैं. बीसीसीआई (BCCI) के वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला ने ट्वीट के माध्यम से ये जानकारी दी है. उन्होंने अश्विन की मां की जल्दी रिकवरी के लिए दुआ भी की है.

ये भी पढ़ें India vs Eng Third Test Match: दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को पढ़ाया "बैजबॉल" का पाठ, सिर्फ 35 ओवर में ही बना दिए 207 रन

Advertisement

भारत को खलेगी अश्विन की कमी

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुक्रवार को समाप्त हो गया. शनिवार को तीसरे दिन का खेल शुरू होगा. भारत को आर अश्विन की सेवा नहीं मिल पाएगी. शुक्रवार को ही अश्विन ने 500वां टेस्ट विकेट हासिल किया था और रात को उनके लिए बुरी खबर आ गई. भारतीय टीम को भी इससे काफी नुकसान होता हुआ दिख रहा है. उनकी जगह कोई खिलाड़ी फील्डिंग तो कर सकता है लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं कर सकता. 

Advertisement

ये भी पढ़ें MP गजब है: भोपाल में तैयार हो रहा है ऐसा 'हॉकी स्टेडियम' जिसे देख ध्यानचंद को भी गुस्सा आ जाता

Topics mentioned in this article