IND vs PAK: एशिया कप U-19 का महामुकाबला; साल के अंत में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का रोमांच, कौन मरेगा बाजी?

Under 19 Asia Cup Final India vs Pakistan: खिताबी मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया (IND vs PAK) का सामना पाकिस्तान (Pakistan) से होगा. इससे पहले भारत ने अंडर 19 एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 90 रन से शानदार जीत दर्ज की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Under 19 Asia Cup Final IND vs PAK: एशिया कप U-19 का महामुकाबला; साल के अंत में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का रोमांच, कौन मरेगा बाजी?

Under 19 Asia Cup Final India vs Pakistan: भारत (Team India) ने आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल-1 में श्रीलंका के खिलाफ 8 विकेट से दमदार जीत दर्ज की थी. इसी के साथ टीम इंडिया ने एसीसी मेंस अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल (Under 19 Asia Cup Final) में जगह बना ली है. खिताबी मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया का सामना इसी मैदान पर पाकिस्तान (Pakistan) से होगा. इससे पहले भारत ने अंडर 19 एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 90 रन से शानदार जीत दर्ज की थी. आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए इस हाईवोल्टेज मैच में बारिश के चलते ओवरों में कटौती हुई थी. इस मैच के दौरान दुबई में आरोन जॉर्ज का तूफान देखने को मिला था और भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से रौंदा था.

भारत-पाकिस्तान ने ऐसे फाइनल में बनाई जगह

सेमीफाइनल में बारिश के बाद गीली आउटफील्ड के चलते इस मैच में 30-30 ओवरों की कटौती की गई थी. भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए. श्रीलंकाई टीम की तरफ से चामिका हीनातिगला ने 38 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि कप्तान विमथ दिनसारा ने 29 गेंदों में 32 रन की पारी खेली. इनके अलावा, सेठमिका सेनेविरत्ने ने 30 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. भारत की ओर से हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने 2-2 विकेट निकाले, जबकि किशन कुमार सिंह, दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया.

इसके जवाब में टीम इंडिया ने 18 ओवरों में 8 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली. भारतीय टीम 25 के स्कोर तक सलामी जोड़ी का विकेट गंवा चुकी थी. यहां से आरोन जॉर्ज (नाबाद 58) ने विहान मल्होत्रा (नाबाद 61) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 गेंदों में 114 रन की अटूट साझेदारी करते हुए भारत को आसान जीत दिलाई. बांग्लादेश की तरफ से दोनों विकेट रसिथ निमसारो के हाथ लगे.

दूसरी ओर, द सेवेंस स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल 2 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में 23-23 ओवरों की कटौती की गई थी. टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम 26.3 ओवरों में 121 रन पर सिमट गई. इस टीम के लिए समीउन बसीर रतुल ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, जबकि कप्तान अजीजुल तमीम ने 20 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल सुभान ने 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, जबकि हुजैफा एहसान ने 2 विकेट निकाले. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 16.3 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने मैच में शानदार वापसी की. उस्मान खान ने समीर मिन्हास के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूती दी. उस्मान 27 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद समीर ने अहमद हुसैन के साथ तीसरे विकेट के लिए 36 रन की अटूट साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को आसान जीत दिलाई. समीर 57 गेंदों में 8 बाउंड्री के साथ 69 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

इन पर रहेगी नजरें

भारत ने द सेवेन्स स्टेडियम में खेले गए अंडर 19 एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में मलेशिया को 315 रन से रौंदा था. यह अंडर 19 एशिया कप में किसी टीम की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत थी. भारत ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' अभिज्ञान कुंडू की शानदार पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 408 रन बनाए थे. कुंडू ने नाबाद दोहरा शतक लगाया. इसके जवाब में मलेशिया की टीम 32.1 ओवरों में महज 93 रन पर सिमट गई. इससे पहले भारत ने 15 दिसंबर 2016 को मलेशिया के विरुद्ध 235 रन से जीत हासिल की थी. 

वहीं वैभव सूर्यवंशी की विराट शतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम ने यूएई को 234 रन के बड़े अंतर से हराया था. भारतीय टीम ने वैभव सूर्यवंशी के 95 गेंद पर 14 छक्कों और 9 चौकों की मदद से खेली गई 171 रन की पारी की बदौलत 433 रन बनाए थे. भारतीय अंडर 19 टीम का वनडे फॉर्मेट में यह सबसे बड़ा स्कोर था. भारत ने अपने सबसे बड़े स्कोर में 20 छक्के और 31 चौके लगाए थे. भारत ने यूथ वनडे के इतिहास में तीसरी बार 400 रन का आंकड़ा पार किया था. कोई भी टीम अब तक ऐसा नहीं कर पाई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : India T20 WC Squad: BCCI ने T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान; गिल Out, ऐसी है सूर्या की पलटन

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2026 India Squad Announcement: BCCI टी-20 वर्ल्ड कप व न्यूज़ीलैंड सीरीज में किसे देगा मौका?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Success Story: जिन हाथों में कभी बंदूकें थीं, वो अब कर रहे हैं सिलाई, नक्सली क्षेत्र अबूझमाड़ में बड़ा बदलाव

यह भी पढ़ें : Stray Dogs: स्ट्रीट डॉग्स को लेकर इंदौर नगर निगम को फटकार; कोर्ट ने कहा- नसबंदी के आंकड़े घोटाले जैसे लगते हैं