India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराया, अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी भिड़ंत

India vs Australia Highlights: कप्तान रोहित ने सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट में अपनी 41 गेंदों की पारी में आठ छक्के लगाकर अपनी 92 रन की आतिशी पारी की बदौलत भारत के 205-5 के विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया, जो भारतीय टीम का टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़े स्कोर था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

T20 World Cup IND vs AUS highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्का कर लिया है. अब भारत की भिड़ंत सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) से होगी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सेमीफाइनल में जाने की संभावना अब खत्म होने की कगार पर है.

कप्तान रोहित ने सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट में अपनी 41 गेंदों की पारी में आठ छक्के लगाकर अपनी 92 रन की आतिशी पारी की बदौलत भारत के 205-5 के विशाल स्कोर पर पहुंचा दिया, जो भारतीय टीम का टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़े स्कोर था.

Advertisement

ट्रेविस हेड ने बनाए 76 रन

ट्रेविस हेड ने 76 रनों की आक्रामक पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया, लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट लेकर 181 पर ही रोक दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय रहने में सफल रही. दो पूर्व चैंपियन टीमों के बीच सुपर आठ का मुकाबला उस समय  महत्वपूर्ण हो गया था, जब शनिवार को अफगानिस्तान ने ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्ररक्षण के लिए चुने जाने के बाद जोश हेज़लवुड ने पहली बार विराट कोहली को शून्य पर आउट किया. हालांकि, रोहित सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन भारतीय कप्तान ने 29 रन के ओवर में तेज गेंदबाज को चार छक्के लगाकर स्टार्क को आक्रमण से बाहर कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- india vs australia: रोहित की 92 रन की तूफानी पारी, भारत ने 5 विकेट पर बना डाले 205 रन

Advertisement

रोहित को शतक बनाने से रोका

पैट कमिंस, जिन्होंने अपने पिछले दो मैचों में बैक-टू-बैक हैट्रिक का दावा किया था, उनको ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के लिए लगाया गया था. लेकिन, रोहित ने तेज गेंदबाज की पहली ही गेंद को स्टेडियम की छत पर छक्का जड़कर 19 गेंद में अर्धशतक जड़कर उनका स्वागत किया, जो टूर्नामेंट में उनका पहला अर्धशतक था. भारत नौवें ओवर में 100 रन के पार पहुंच गया, लेकिन स्टार्क ने वापसी करके रोहित को इस टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज द्वारा पहला शतक बनाने से रोक दिया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (31) और शिवम दुबे (28) ने तेज पारी खेली और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 27 रन बनाकर भारत को टूर्नामेंट में पहली बार 200 के पार सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. 

ये भी पढ़ें-Ind vs Zim: जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान