ICC Men's T20 World Cup 2024: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men's T20 World Cup 2024) का 33वां मुकाबला शनिवार, 15 जून को भारत और कनाडा (IND vs CAN) के बीच होना था, लेकिन गीली आउटफील्ड के चलते ये मैच नहीं हो पाया. बारिश के कारण फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम (Central Broward Regional Park) के हालात खेलने लायक नहीं थे. ऐसे में टॉस भी नहीं हो सका और अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया. वहीं मैच रद्द होने के बाद भारत और कनाडा को 1-1 अंक मिले, जिसके बाद भारतीय टीम के पास 7 अंकों हो गए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अंक तालिका
ग्रुप-ए की अंकतालिका की बात करें तो भारती 7 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है और अब टीम टॉप पर ही बने रहेगी. भारत ने अब तक के मुकाबले में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को हराया है, जबकि कनाडा के साथ होने वाले मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए. वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. अमेरिकी टीम भी सुपर 8 में एंट्री कर चुकी है. अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा को हराया था, जबकि भारत के हाथों उसे हार मिली थी. कनाडाई टीम 3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके बाद पाकिस्तान 2 अंक के साथ चौथे स्थान पर और आयरलैंड एक अंक के साथ 5वें नंबर पर मौजूद है.
अब सुपर 8 में भारत का इन देशों से होगा मुकाबला
हालांकि भारत पहले ही सुपर-8 स्टेज में प्रवेश कर चुका है. ऐसे में सुपर-8 स्टेज में भारतीय टीम 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) में होगा. इसके बाद भारत 22 जून को बांग्लादेश/नीदरलैंड्स में से किसी एक टीम के साथ भिड़ेंगी. ये मुकाबला एंटीगा में होगा. इसके बाद भारतीय टीम का मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा. ये मैच सेंट लूसिया में खेला जाएगा. सुपर 8 में भारत के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल
सुपर 8 में होंगे 2 ग्रुप
ग्रुप-1: भारत, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स/बांग्लादेश, अफगानिस्तान
ग्रुप-2: यूएसए, इंग्लैंड/स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका
सुपर 8 में भारतीय टीम का शेड्यूल
20 जून, 2024: भारत बनाम अफगानिस्तान- बारबाडोस में खेला जाएगा.
22 जून, 2024: भारत बनाम नीदरलैंड्स/बांग्लादेश- एंटीगा में मुकाबला होगा.
24 जून, 2024: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट लूसिया में मैच होगा.