India vs Afganistan T20 Cricket Match: भारत को अफगानिस्तान ने 173 रनों का लक्ष्य दिया है. अफगानिस्तान की तरफ से गुलाबुद्दीन ने शानदार 57 रन बनाए. उन्होंने केवल 35 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी के दौरान चार छक्के भी लगाए. अफगानिस्तान के लिए करीम जनत और मुजीब ने भी तेज और उपयोगी पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को 172 रन पहुंचाया. अफगानिस्तान की टीम आखिरी गेंद पर ऑल आउट हो गई.
अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने की शानदार गेंदबाजी
भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने बड़ी किफायती गेंदबाजी की उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 17 रन दिए और दो अफगानी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं अर्शदीप सिंह ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए. भारत के अन्य गेंदबाज महंगे साबित हुए. रवि विश्नोई को दो विकेट मिले लेकिन उन्होंने चार ओवरों में 39 रन लुटा दिए.
यशस्वी जायसवाल से है भारत को काफी उम्मीद
उभरते हुए ऑलराउंडर शिवम दुबे गेंदबाजी में महंगे साबित हुए और सिर्फ तीन ओवरों में 36 रन लुटा बैठे. भारत को इस मैच में शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों से काफी उम्मीद है. जायसवाल को शुभमन गिल की जगह इस मैच में मौका दिया गया है. विराट कोहली की इस मैच में वापसी हुई है, जो कि भारत की बल्लेबाजी को और भी मजबूत बनाता है. भारत अगर आज ये मैच जीत गया तो भारत तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त ले लेगा.
ये भी पढ़ें भारत टॉस जीतकर कर रहा गेंदबाजी... विराट कोहली की टीम में वापसी, गिल की जगह जायसवाल को मिला मौका