
IPL 2025, Rajasthan Royals vs Gujarat Titans Match Preview, Playing 11 Prediction: आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच सोमवार, 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. हालांकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा. बता दें कि राजस्थान और गुजरात के बीच यह रोमांचक मुकाबला होगा, क्योंकि RR गुजरात का प्लेऑफ की गणित बिगाड़ना चाहेगी.
राजस्थान और गुजरात के बीच मैच कहां देखें? (RR vs GT Live streaming)
सोमवार, 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच रोमांचक मुकाबला आप ब्रॉडकास्ट Star Sports Network पर देख सकते हैं. साथ ही आप JioHotstar ऐप पर दोनों टीमों के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
राजस्थान बनाम गुजरात, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज जब राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी तो तमाम खिलाड़ी 2022 आईपीएल फाइनल जरूर याद करेंगे, जहां गुजरात ने मैच और खिताब जीत लिया था. आज राजस्थान की तरफ से ध्रुव जुरेल, वैभव सूर्यवंशी, इन फॉर्म ओपनर यशस्वी जायसवाल, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा और पेसर संदीप शर्मा पर फैंस की निगाहें रहेंगी. वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइंटस के लिए कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और स्पिनर साई किशोर से उनकी टीम की उम्मीदें बंधी होंगी.
जायसवाल-सुदर्शन पर रहेगी नजरें
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 9 मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम में दूसरे नंबर पर ध्रुव जुरेल हैं. जुरेल ने 9 मैचों में 238 रन बनाए. गेंबाजी में वनिंदू हसरंगा ने 7 मुकाबलों में 10 विकेट झटके हैं. हसरंगा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं. ऐसे में आज सभी की निगाहें हसरंगा पर होंगी.
अगर गुजरात टाइटंस की बात करें तो गुजरात आईपीएल के 18वें सीजन शानदार फॉर्म में है. साई सुदर्शन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 8 मैचों में 417 रन बनाए हैं. वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. आज फिर टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
राजस्थान और गुजरात की संभावित प्लेइंग 11 (RR vs GT Playing 11)
राजस्थान रॉयलस की संभावित प्लेइंग 11: रियान पराग (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.