Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangaluru Pitch Report: शनिवार, 6 अप्रैल, 2024 को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Kolkata Knight Riders) के बीच महा मुकाबला होगा. यह मैच जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जाएगा. RR की कप्तानी संजू सैमसन (Sanju Samson) के कंधों पर है, जबकि फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) के हाथों में RCB की कप्तानी है. वहीं एक ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार अपने तीन मैच जीतने के बाद मैदान में उतरेगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हालात कुछ खराब है. आइये जानते हैं राजस्थान और बेंगलुरु के बीच होने वाले इस मैच में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.
सवाई मान सिंह स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी?
आईपीएल 2024 के आज का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर उतेरगी. वहीं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो इसकी पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है. इस मैदान पर बड़े स्कोर बनते दिखाई दिए हैं. बॉल बल्ले पर अच्छे पेस और बाउंस के साथ आती है. अभी तक यहां पर आईपीएल के दो मैच हुए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पहली बार 193 और दूसरी बार 185 रनों का स्कोर बनाया था. ऐसे में एक बार फिर इस पिच पर बड़े स्कोर बनने की उम्मीद है.
RR और RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल कुलदीप सेन, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट और तनुष कोटियान.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, विल जैक्स, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, हिमांशु शर्मा, रीस टॉपले, राजन कुमार, अल्जारी जोसफ, कैमरून ग्रीन, टॉम करन, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह.
कब शुरू होगा RCB और RR के बीच मैच?
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ये मुकाबला शनिवार, 6 अप्रैल शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा. ये मैच जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा.
कहां देख सकेंगे IPL 2024 मैच?
IPL 2024 मैच की लाइव कमेंट्री आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं. दरअसल, अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री देखने के लिए Star Sports English 1 HD/SD और हिंदी में कमेंट्री के लिए Star Sports Hindi 1 HD & SD पर जा सकते हैं. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में आप IPL 2024 मैच की लाइव कमेंट्री आप देख सकेंगे. वहीं आप अपने मोबाइल फोन पर गजत 2024 का मैच देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर फ्री में लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स के लिए आप mpcg.ndtv.in या ndtv.in पर जाकर भी पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़े: Heat Stroke Prevention: खीरा से स्ट्रॉबेरी तक... हीट स्ट्रोक से बचने में आपकी मदद करेंगे ये फल