Chhattisgarh News in Hindi: रायगढ़ (Raigarh) के खेल इतिहास में पहली बार अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन 16 नवंबर और 17 नवंबर को है. इसका आयोजन रायगढ़ के सुंदर राइस मिल में आयोजित होगी. इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्देश्य कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल को बढ़ावा देना और उभरते पहलवानों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है.
वहीं अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में कई दिग्गज पहलवान शामिल होंगे. साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गज पहलवान अपनी कुश्ती प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
प्रतियोगिता में शामिल होंगे ये पहलवान
अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में के नेपाल देवा थापा, रामेश्वर पहलवान, भारत केसरी, मौसम अली, पूनम पहलवान, शिवानी पहलवान, अंशु मालिक समेत अन्य लोग शामिल होंगे.
आयोजन समिति का कहना है कि यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रेमियों के लिए एक विशेष अनुभव होगी, बल्कि देशभर के पहलवानों के लिए भी अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच साबित होगी.
कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल को मिलेगी नई ऊंचाई
बता दें कि रायगढ़ के नागरिकों और खेल प्रेमियों को इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में शामिल होने और पहलवानों का हौसला बढ़ाने की अपील की गई है. आयोजकों का मानना है कि इस प्रकार के आयोजन से कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल को नई ऊंचाई मिलेगी और इसे और लोकप्रिय बनाया जा सकेगा.
ये भी पढ़े: कमाल का किसान! इंदौर में उगा दी 'कश्मीर की केसर', 5 लाख तक हो सकती है इस फसल की कीमत