ODI WC के बीच AUS को झटका, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श निजी कारणों से स्वदेश लौटे

Mitchell Marsh out from World Cup: ऑलराउंडर मिशेल मार्श  (all-rounder Mitchell Marsh) को न होना कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका है. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मार्श दोबारा टीम के साथ कब तक जुड़ेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Mitchell Marsh out from World Cup: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) निजी कारणों से बुधवार, 1 नवंबर को स्वदेश लौट आए हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम शनिवार को विश्व कप (World Cup) के अहम मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद  (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी. ये मैच ऑस्ट्रिया के लिए जीतना बेहद अहम है. ऐसे में ऑलराउंडर मिशेल मार्श  (all-rounder Mitchell Marsh) को न होना कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका है. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मार्श दोबारा टीम के साथ कब तक जुड़ेंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी कि ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) व्यक्तिगत कारणों से कल देर रात आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Men's Cricket World Cup 2023) से स्वदेश लौट आए हैं.

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम में अहम योगदान देने वाले मार्श की अनुपस्थिति से यह सवाल खड़ा हो गया है कि अगर उनकी अनुपस्थिति लंबे समय तक रहती है तो क्या किसी रिप्लेसमेंट प्लेयर को टीम में बुलाया जाएगा.

Advertisement

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian cricket team) शनिवार को अहमदाबाद में एक अहम मुकाबले में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगी. इसके बाद, उन्हें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ पूल स्टेज के महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया छह मैचों के बाद टूर्नामेंट तालिका में तीसरे स्थान पर है और उसका ध्यान सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर है.
 

ये भी पढ़ें- CWC 2023 : वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को छोड़कर सभी टीमें कर सकती हैं क्वॉलिफाई, जानिए सेमीफाइनल का समीकरण?

ये भी पढ़ें- CWC2023 : टीमों ने लगाया मैचों का "छक्का"- अब तक IND, SA, NZ, AUS रहीं दमदार, ENG-PAK की क्यों हुई हार?