LSG vs DC: लखनऊ vs दिल्ली की जंग, किसका पलड़ा भारी? पिच से लेकर प्लेयर्स तक ऐसे हैं आकंड़े, कहां देखे Live

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाला मैच आईपीएल 2025 का 40वां मैच होगा. यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आगामी मैच में LSG और DC की नजरें अहम जीत पर होंगी क्योंकि वे दोनों ही इस सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में हैं. आइए जानते हैं आंकड़े क्या कुछ कहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
LSG vs DC, IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला, क्या कहते हैं आंकड़े?

IPL 2025, Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025) के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला मंगलवार, 22 अप्रैल को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. लखनऊ (Lucknow Super Giants) और दिल्ली (Delhi Capitals) दोनों टीमों के अंक बराबर होने के कारण, यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. यह इस सीजन में दूसरी बार है जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, इससे पहले खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी. ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आखिरी ओवर में रोमांचक जीत के बाद इस मैच में उतरेगी. ऐसा लग रहा था कि मैच RR की झोली में आ जाएगा, लेकिन आखिरी क्षणों में आवेश खान के शानदार 20वें ओवर की बदौलत मैच RR से छीन लिया गया. इंदौर के इस तेज गेंदबाज ने न केवल तीन विकेट चटकाए, बल्कि आखिरी छह गेंदों में नौ रन भी बचाए. उस जीत के साथ, LSG 10 अंकों और 0.088 के सकारात्मक NRR के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार चार जीत के साथ सीजन की शानदार शुरुआत करने के बाद हाल ही में अपने पिछले तीन मैचों में से दो में हार का सामना किया है. गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ अपने पिछले मैच में, अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम 203 रन बनाने के बावजूद इसका बचाव करने में विफल रही और उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सात मैचों में पांच जीत के साथ, डीसी ने आईपीएल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मजबूती से कब्जा कर रखा है.

कहां खेला जाएगा LSG और DC का मैच? (GT vs DC Match Time)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)  के बीच 22 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे शाम को शुरू होगा. टॉस 7 बजे के आसपास होगा. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.

Advertisement

LSG vs MI: लखनऊ vs मुंबई मुकाबले में ये धुरंधर जमाएंगे रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

Advertisement
Advertisement

लखनऊ की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (LSG vs DC Ekana Cricket Stadium Pitch Report)

इकाना क्रिकेट स्टेडियम को बल्लेबाज़ी के अनुकूल स्थल के रूप में जाना जाता है, टूर्नामेंट में कई अन्य स्टेडियमों की तरह. यहाँ औसत पहली पारी का स्कोर लगभग 165 है, लेकिन हाल के मैचों में, इस संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. हालाँकि, इस सीज़न में गेंदबाज़ों को सतह से ज़्यादा मदद नहीं मिली है. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाज़ी करने का विकल्प चुन सकता है. लखनऊ की पिच गेंदबाजों के लिए भी अनुकूल रही है, जहां कुछ मौकों पर इसने तेज गेंदबाजों की मदद की है, वहीं कई मौकों पर इसने स्पिनरों की मदद की है और कम स्कोरिंग मुकाबले दिखे हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (LSG vs DC Weather Report)

विभिन्न रिपोर्ट और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में बारिश की कोई संभावना नहीं है. फैंस इस मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं तापमान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हालांकि खिलाड़ियों को गर्मी परेशान कर सकती है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) हेड टू हेड के आंकड़े (LSG vs DC Head To Head)

आईपीएल में कैपिटल्स और सुपर जायंट्स का 6 बार आमना-सामना हुआ है. इन 6 मैचों में से डीसी ने 3 जीते हैं जबकि एलएसजी 3 मौकों पर विजयी रही है. अगर एलएसजी पहले बल्लेबाजी करती है, तो वे स्कोर का बचाव कर सकती है. भले ही डीसी बड़े स्कोर बना सकती है, लेकिन अगर वे पहले बल्लेबाजी करती हैं, तो उन्हें स्कोर का बचाव करना मुश्किल हो सकता है. पिछले मैच में 203 रन का बचाव करने में विफल रहने के बाद, वे एक बार फिर खुद को मुश्किल में पा सकते हैं. डीसी के खिलाफ मैच जीतने के लिए एलएसजी पसंदीदा टीम होगी.

DC vs MI: दिल्ली vs मुंबई, किस पर सजेगा ताज? इन धुरंधरों पर हैं निगाहें, जानिए कैसी है आंकड़ेबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (LSG vs DC Key Players)

LSG के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम DC के खिलाफ आगामी मुकाबले में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. आठ मैचों में 274 रन बनाने वाले मार्करम शानदार फॉर्म में हैं और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. हाल के मैचों में, जहां मिशेल मार्श, निकोलस पूरन और ऋषभ पंत मूल्यवान रन नहीं बना पाए, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने संकट मोचक की भूमिका निभाई. खास बात यह है कि उन्होंने तीन मौकों पर 50 रन का आंकड़ा पार किया, जिसमें एलएसजी विजयी रही.

एलएसजी के खिलाफ डीसी के अगले मैच में दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव गेंद से अंतर पैदा करने वाले साबित हो सकते हैं. बाएं हाथ के स्पिनर ने आईपीएल 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने सात मैचों में 14.58 की औसत से 12 विकेट लिए हैं और वर्तमान में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

कुलदीप ने पंत को पांच T20 पारियों में तीन बार आउट किया है, जबकि कुलदीप उन पर सिर्फ़ 92 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. पिछली बार जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो 30 वर्षीय खिलाड़ी ने दो विकेट लिए थे और वह उस प्रदर्शन को दोहराने के लिए उत्सुक होंगे. एडियन मार्करम ने एलएसजी के लिए शुरुआती मैचों में खोई हुई लय वापस पा ली है. मिचेल मार्श के साथ बल्लेबाजी क्रम की शुरुआत करने के साथ ही, वह धीरे-धीरे गेंदबाजों पर मजे से हमला करना शुरू कर देते हैं. पिछले मैच में उन्होंने 45 गेंदों पर 66 रन बनाए थे. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत टीम 180 रन बनाने में सफल रही और स्कोर का बचाव किया. मार्कराम डीसी के खिलाफ लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.

निकोलस पूरन बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर क्रिकेट की गेंद पर सबसे ज़्यादा स्ट्राइक करने वाले बल्लेबाज़ों में से एक हैं. जब वह बल्लेबाज़ी करने आते हैं, तो वे ख़तरनाक बल्लेबाज़ लगते हैं. आठ मैचों में 368 रन बनाकर निकोलस पूरन आईपीएल में अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. पिछले मैच में वे अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में विफल रहे और 11 रन पर आउट हो गए. आने वाले मैच में वे वापसी करेंगे और ज़्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे.

मिचेल स्टार्क भी अपनी बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ी से पूरन को रोक सकते हैं क्योंकि स्टार्क ने पूरन को छह में से चार पारियों में आउट किया है और पूरन उन पर सिर्फ़ 92 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. IPL में पूरन और स्टार्क की भिड़ंत सिर्फ़ दो बार हुई है और दोनों ही बार स्टार्क ने पूरन को सस्ते में पवेलियन भेजा है. LSG के फ़िनिशर डेविड मिलर अभी तक इस सीज़न कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन आठ पारियों में चार बार नाबाद रहे हैं. कुलदीप और मुकेश को छोड़कर कोई भी मिलर को T20 में दो बार नहीं आउट कर पाया है.

ऋषभ पंत भले ही अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में न हों, लेकिन उन्हें अब भी मैदान पर सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. हालांकि, उनका सामना इन-फॉर्म कुलदीप यादव से होगा, जिनका उनके खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. बाएं हाथ के रिस्ट के स्पिनर ने टूर्नामेंट में तीन बार इस आक्रामक बल्लेबाज को आउट किया है, जिसका औसत उनके खिलाफ केवल 7.66 है और स्ट्राइक रेट केवल 92.00 है.

वहीं केएल राहुल इस समय कैपिटल्स के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, जबकि शार्दुल इस सीजन में सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. इन दोनों के बीच पहले भी कई बेहतरीन मुकाबले हुए हैं, लेकिन राहुल उनसे आगे हैं. हालांकि ठाकुर ने उन्हें दो बार आउट किया है, लेकिन राहुल का उनके खिलाफ स्ट्राइक रेट 187.50 है और उनका औसत 37.50 है.

LSG और DC संभावित प्लेइंग XI (LSG vs DC Playing XI)

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी): LSG Playing XI

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान।

इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी): DC Playing XI

अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

इम्पैक्ट प्लेयर : समीर रिज़वी

यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान

यह भी पढ़ें : KKR vs GT: कोलकाता vs गुजरात, राइडर्स और टाइटंस के मुकाबले में कौन मारेगा मैदान, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े