IPL Auction 2026: अबू धाबी में चमके MP के प्लेयर्स; IPL नीलामी में वेंकटेश-मंगेश से लेकर इन पर बरसा पैसा

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मिनी नीलामी (IPL 2026 Mini Auction) की प्रक्रिया मंगलवार को अबू धाबी में आयोजित की गई. इस नीलामी में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों की भी किस्मत चमकी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL Auction 2026: अबू धाबी में चमके MP के प्लेयर्स; IPL नीलामी में वेंकटेश-मंगेश से लेकर इन पर बरसा पैसा

IPL Auction 2026 MP Players: आईपीएल 2026 का ऑक्शन (IPL Auction 2026) मध्यप्रदेश के क्रिकेटरों के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. इस बार न सिर्फ बड़े नामों ने सुर्खियां बटोरीं, बल्कि छोटे शहरों से आने वाले युवा खिलाड़ियों ने भी सपनों को हकीकत में बदल दिया. कुल 12 खिलाड़ी मप्र से आईपीएल का हिस्सा होंगे, जिनमें से तीन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ जुड़ गए हैं. इस बार मध्य प्रदेश से कुल 12 खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा होंगे. इनमें से 7 पहले ही रिटेन किए गए थे—रजत पाटीदार (RCB), आवेश खान (लखनऊ), अनिकेत वर्मा (हैदराबाद), आशुतोष शर्मा (दिल्ली), शशांक सिंह (पंजाब), अरशद खान (गुजरात टाइटंस) और माधव तिवारी (दिल्ली).

RCB में MP का तिकड़ी दम

डिफेंडिंग चैंपियन RCB ने इंदौर के स्टार बल्लेबाज और टीम के कप्तान रजत पाटीदार को पहले ही रिटेन कर रखा था. अब उनके साथ इंदौर के अनुभवी ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और छिंदवाड़ा के उभरते ऑलराउंडर मंगेश यादव भी टीम का हिस्सा बन गए हैं. ये तीनों खिलाड़ी लंबे समय तक MP की ड्रेसिंग रूम में साथ खेल चुके हैं, जिससे टीम की लीडरशिप और तालमेल और मजबूत होने की उम्मीद है.

वेंकटेश अय्यर का बड़ा सौदा

ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा वेंकटेश अय्यर के नाम रही. केकेआर के साथ पांच साल बिताने और पिछले सीजन में 23.75 करोड़ रुपये पाने के बाद, इस बार RCB ने उन्हें 7 करोड़ रुपये में खरीदा. रकम भले कम हो, लेकिन अय्यर का अनुभव और बड़े मैचों का दबाव झेलने की क्षमता RCB के लिए बड़ी ताकत मानी जा रही है.

मंगेश यादव की एंट्री

RCB का तीसरा दांव रहा छिंदवाड़ा के मंगेश यादव. उन्होंने MP लीग 2025 में ग्वालियर चीता्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. रजत पाटीदार के साथ उनकी साझेदारियां और विकेट लेने की क्षमता ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया.

Advertisement

अनकैप्ड खिलाड़ियों का सपना पूरा

MP लीग अब IPL का मजबूत रास्ता बन चुकी है. इसी के दम पर अशोकनगर के अक्षत रघुवंशी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि भोपाल लेपर्ड्स के लिए खेलने वाले शिवांग कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये में टीम में शामिल किया. शिवांग की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं. उन्होंने MP लीग में 42 गेंदों पर 91 रन की तूफानी पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा. ऑक्शन वाले दिन उनकी बोली लगते ही घर में जश्न का माहौल बन गया.

कुलदीप सेन की वापसी

रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन पहले राउंड में अनसोल्ड रहे, लेकिन आखिरी राउंड में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : IPL Auction 2026: KKR को 'ग्रीन सिग्नल'; IPL नीलामी में प्रशांत-कार्तिक समेत इन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

यह भी पढ़ें : MP Tourism Quiz 2025: पर्यटन क्विज में खरगोन ने मारी बाजी; 24 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Advertisement

यह भी पढ़ें : International Van Mela 2025: भोपाल में आज से 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला; CM मोहन यादव देंगे वेलनेस किट

यह भी पढ़ें : Sangeet Shikshak Bharti MP: संगीत शिक्षक भर्ती कब होगी सरकार! DPI में अभ्यर्थियों की गुहार, परीक्षा का इंतजार