
IPL 2025 Points Table Updated After SRH vs DC Match: आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. बारिश के कारण दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और अंपायर ने खेल को रद्द करने का फैसला लिया. जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले. इस मैच के रद्द होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद को झटका लगा है.
प्लेऑफ की रेस पर पड़ा बारिश का असर
दरअसल, इस बारिश का असर प्लेऑफ की रेस पर भी पड़ा, क्योंकि मुकाबला रद्द होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन से बाहर हो गई. तो वहीं जीत कर प्लेऑफ की राह आसान बनाने की दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीद पर पानी फेर गया.
प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई SRH की टीम
दोनों टीमों के बीच ये मैच रद्द होने के बाद हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस मैच में सिर्फ एक पारी ही खेली जा सकी और फिर तेज बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया. जिसके चलते पिछले सीजन की फाइनलिस्ट इस बार लीग स्टेज से बाहर हो गई. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेले हैं और वो सात अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर आठवें स्थान पर है. यानी अब वह टॉप-4 में नहीं पहुंच सकती है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 13 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है.
DC को झटका, RCB की बादशाहत बरकरार, ये टीम अंक तालिका में टॉप 5 में
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम 11 मैच खेल चुकी है. टीम 8 में जीत और 3 में हार के बाद 16 अंक और प्लस 0.482 रनरेट के साथ पहले नंबर पर काबिज है. पंजाब किंग्स (PBKS) 15 अंक और प्लस 0.376 रनरेट के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 11 मैचों में 7 जीत और 4 हार के बाद 14 अंक और प्लस 1.274 रनरेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है.
दिल्ली कैपिटल्स 5वें पायदान पर मौजूद
गुजरात टाइटंस (GT) की टीम 14 अंक और प्लस 0.867 रनरेट के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 11 मैचों में 6 जीत और 4 में हार के बाद 13 अंक और प्लस 0.362 रनरेट के साथ 5वें नंबर पर ही स्थित है.
SRH ने की दमदार गेंदबाजी
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो सही भी साबित हुआ. पैट कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया. वो इसके बाद भी नहीं रुके और पावरप्ले में कुल 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. कप्तान की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत एसआरएच ने दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन पर रोक दिया.
पैट कमिंस ने 3 बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में ही दिल्ली कैपिटल्स को बैकफुट पर धकेल दिया. पैट कमिंस ने पहले तीन ओवरों की पहली गेंद पर विकेट चटकाए. इसके बाद दिल्ली कभी संभल नहीं सकी और विकेटों का सिलसिला थमा नहीं, जिसके चलते दिल्ली को अंत में आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट सब के तौर पर लाना पड़ा.
आशुतोष और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने दिल्ली को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और छह ओवर के पॉवरप्ले में दिल्ली ने 26 रन जोड़कर अपने चार विकेट गंवा दिए. कमिंस ने मैच की पहली गेंद पर करुण नायर का शिकार कर लिया. उन्होंने फिर अगले दो ओवरों की पहली गेंदों पर फाफ डुप्लेसी और अभिषेक पोरेल को पवेलियन की राह दिखाई.
दिल्ली की टीम महज 133 रन बना सकी
कप्तान अक्षर पटेल को हर्षल पटेल ने छठे ओवर में आउट किया. केएल राहुल ने 14 गेंदों में 10 रन बनाए, लेकिन जयदेव उनादकट की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गए. दिल्ली ने अपना पांचवां विकेट 29 के स्कोर पर गंवाया. स्टब्स ने विप्रज निगम के साथ 30 गेंदों में 33 रन की साझेदारी की. विप्रज 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 18 रन बनाकर रन आउट हुए. स्टब्स ने फिर आशुतोष के साथ सातवें विकेट के लिए 45 गेंदों पर 66 रन जोड़कर दिल्ली को 137 तक पहुंचाया. ट्रिस्टन ने 36 गेंदों पर नाबाद 41 रन में चार चौके लगाए, जबकि आशुतोष ने 26 गेंदों पर 41 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए.
किसे हुआ फायदा
पहली पारी की खेल खत्म होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि हैदराबाद की टीम इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन बारिश ने खलल डाल दिया. तेज बारिश के चलते मैदान में पारी भी भर गया, जिसके बाद अंपायर ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया. और दोनों को 1-1 अंक मिले. ऐसे में कहा जा रहा है कि दिल्ली को कहीं ना कहीं फायदा हुआ है. वरना हार के बाद टीम को दो पॉइंट गवाने पड़ सकते थे.
ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में फिर उथल-पुथल, LSG को हराकर PBKS ने मारी लंबी छलांग, MI को फिर लगा झटका