DC Vs MI : दिल्ली और मुंबई के बीज आज अरुण जेटली स्टेडियम में होगी भिड़ंत, जानें मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

Delhi Capitals Vs Mumbai Indians Preview: आज 27  अप्रैल को IPL 2024 का मैच DC और MI के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये  मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. यहां जानें पिच और इस मैच से जुड़ी अन्य रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आज का मुकाबला दिल्ली और मुंबई की टीम के बीच होगा.

Delhi Capitals and Mumbai Indiains Match Playing 11 Prediction: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 43  वें मैच में  दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की भिड़ंत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indiains) से होगी . दोनों टीमों के बीच ये मैच शनिवार 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun jaitley stadium) में  दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई की कप्तानी  करेंगे. आइए जानते हैं  DC और  MI के बीच होने वाले इस मैच में पिच का मिजाज (Delhi Capitals And Mumbai Indians Pitch Report) कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?

अरुण जेटली स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? 

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम आईपीएल 2024 के अपने गेम की मेजबानी करने के लिए तैयार है. बल्लेबाजों को इस मैदान पर संघर्ष करना होता है. वहीं तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी सहायता मिलती है. मैदान छोटा होने की वजह से यहां चौके-छक्के भी खूब लगते हैं. स्टेडियम की पिच अक्सर धीमा खेलती है. यहां पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है. आज होने वाले मैच के लिए हाई स्कोरिंग गेम की उम्मीद की जा सकती है. इस मैच में उम्मीद है कि कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.

Advertisement

अंक तालिका में दिल्ली और मुंबई की स्थिति ?

अंक तालिका की बात करें तो इसमें दिल्ली की टीम 6 वें और मुंबई की टीम 9 वें स्थान पर है. दिल्ली ने अब तक 9  मैच खेले हैं. इनमें 4  में जीत जबकि 5  मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई की टीम ने 8 मैच खेले हैं. 3 मैचों में जीत मिली है. कुल मिलकर इस सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में आज का मुकाबला भी काफी रोमांचक रहने वाला है. 

Advertisement
IPL के इतिहास में दिल्ली और मुंबई 34 मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं. दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 15 मैचों में जीत हासिल हुई है. जबकि मुंबई इंडियंस  ने 19 मैचों में जीत हासिल की है. मुंबई के खिलाफ दिल्ली का हाईस्कोर 213 रन है. दिल्ली के खिलाफ मुंबई का हाईस्कोर 234 रन है.

MI vs DC संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, टिम डेविड, आकाश मधवाल, विष्णु विनोद, तिलक वर्मा, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, क्वेना मफाका, शम्स मुलानी, नुवान तुषारा,रोमारियो शेफर्ड, सूर्यकुमार यादव, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, नमन धीर, ल्यूक वुड.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, कुलदीप यादव, पृथ्वी शॉ, इशांत शर्मा, विकी ओस्तवाल, प्रवीण दुबे, झाय रिचर्डसन, अक्षर पटेल, स्वास्तिक चिकारा, ललित यादव, यश ढुल, एनरिक नोर्ट्जे, अभिषेक पोरेल, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, खलील अहमद, सुमित कुमार, मुकेश कुमार, रसिक डार,  कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, शाइ होप.

ये भी पढ़ें NDTV Exclusive : कभी खुद करते-करवाते थे चुनाव बहिष्कार, अब वोट डालकर क्यों कहा- खूबसूरत है लोकतंत्र

कहां देख सकेंगे IPL 2024 मैच?

IPL 2024 मैच की लाइव कमेंट्री आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल (Star Sports) पर हिंदी , अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं में देख सकते हैं.  अंग्रेजी में देखने के लिए  Star Sports English 1 HD/SD पर जा सकते हैं, जबकि हिंदी में कमेंट्री के लिए Star Sports Hindi 1 HD & SD चैनल पर देख सकते हैं. Star Sports के अन्य रीजनल चैनल पर तमिल, कन्नड़, तेलुगु, और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में आप IPL 2024 मैच की लाइव कमेंट्री देख सकते हैं. वजियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर फ्री में लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स के लिए आप mpcg.ndtv.in या ndtv.in को विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें PBKS VS KKR Result: कोलकाता के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने बनाया World Record, 19 ओवर से कम में बना दिए 262 रन

Topics mentioned in this article