IPL 2024, Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings Pitch Report: आईपीएल सीजन 17 (IPL 2024) का मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. शनिवार 18 मई को बहुत बड़ा मुकाबला इन दोनों ही टीमों के बीच होगा. ये मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बेज से शुरू होगा. आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए आखिरी लीग मैच है, लेकिन अहम इसलिए क्योंकि इसी से तय होगा कि प्लेऑफ की चौथी टीम कौन सी होगी. बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसीस और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में हैं. आइए जानते हैं आज के मुकाबले में कैसी रहेगी पिच, प्लेइंग इलेवन और हेड टू हेड आंकड़े क्या कहते हैं?
आरसीबी बनाम सीएसके पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यह काफी मददगार होती है. ये एक छोटा ग्राउंड है. ऐसे में यहां चौके-छक्के की खूब झड़ी लगती है. इस आईपीएल सीजन भी यहां हुए मैच में 200 से ज्यादा का स्कोर बना है. ऐसे में आज होने वाले मुकालबे में भी 200 से ज्यादा स्कोर बनने की पूरी उम्मीद है. यहां आज का मुकाबला काफी रोचक होगा.
RCB Vs CSK हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से 10 मैचों में आरबीसी जबकि 21 मैच सीएसके ने अपने नाम किए हैं. जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया है. अब तक हुए मैचों में सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. आज का मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा.
अंक तालिका में RCB और CSK कहां?
अंक तालिका की बात करें तो RCB की टीम ने 13 मैचों में से सिर्फ 6 मैचों में ही जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में सांतवां स्थान बनाई है. जबकि सीएसके की टीम ने 13 मैचों में से 7 में जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में चौथा स्थान बनाया है. आज का मुकाबला दोनों के बीच बहुत ही अहम है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (RCB vs CSK Playing 11)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, मयंक डागर, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार विशक, आकाश दीप. रीस टॉपले,अल्जारी जोसेफ, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन, यश दयाल,लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), M.S धोनी, रविंद्र जडेजा, अरावेल्ली अवनीश, शेख रशीद, मोईन अली, अजिंक्य रहाणे, मिचेल सेंटनर, शिवम दुबे, आरएस हांगरगेकर, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, अजय जादव मंडल, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, मथीसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, मुस्ताफिजुर रहमान, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर और समीर रिज्वी.
ये भी पढ़ें हैलो आपका कूरियर है... इतने में फोन हैक कर ठगी करते थे जालसाज, झारखंड से दो आरोपी गिरफ्तार
कहां देख सकेंगे IPL 2024 मैच?
IPL 2024 मैच की लाइव कमेंट्री आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल (Star Sports) पर देख सकते हैं. अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स English 1 HD/SD और हिंदी में लाइव कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स Hindi 1 HD & SD पर जा सकते हैं. वहीं तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स के रीजनल चैनल पर जा सकते हैं. जियो सिनेमा पर आप फ्री में लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स (Live Updates) और रिकॉर्ड्स के लिए आप mpcg.ndtv.in या ndtv.in को विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है... लवली के इलाज के लिए गौतम अदाणी ने बढ़ाए हाथ