IPL 2024 Points Table: गुजरात प्लेऑफ की रेस से बाहर, अब 6 टीमों के बीच 3 पायदान के लिए होगी टक्कर

IPL 2024 Points Table Updated List: पिछले सीजन की रनर-अप रही गुजरात टाइटंस का सफर आईपीएल 2024 में खत्म हो गया है. दरअसल, बारिश ने शुभमन गिल के प्लेऑफ के रेस में बने रहने के अरमान तोड़ दिए हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के अलावा मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम भी IPL प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. हालांकि अब 6 टीमों के पास प्लेऑफ की रेस में पहुंचने का मौका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 63वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders) के बीच बारिश के कारण खेला नहीं जा सका. ये मुकाबला GT और KKR के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना था, लेकिन लगातार हुई बारिश के कारण ये मैच रद्द हो गया, जिससे केकेआर (KKR) को फायदा हुआ, जबकि गुजरात (GT) की टीम आईपीएल प्लेऑफ (IPL Playoff Scenario) की रेस से बाहर हो गई. ऐसे में अब प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के लिए 6 टीमों के पास मौका है. 

प्लेऑफ की रेस में सबसे पहले KKR ने मारी एंट्री

हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने प्लेऑफ के लिए सबसे पहले ही क्वॉलिफाई कर लिया था और अब क्वॉलिफायर 1 में जगह पक्की कर ली है. वहीं फाइनल मैच में पहुंचने के लिए क्वॉलिफायर 1 को दो मौके मिलेंगे. दरअसल, फाइनल के पहले मुकाबले में क्वॉलिफायर 1 कोलकता हार भी जाएगी भी तो उसे क्वॉलिफायर 2 में खेलने का मौका मिलेगा. वहीं फाइनल मुकाबला क्वॉलिफायर 1 और क्वॉलिफायर 2 को जीतने वाली टीम के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर में खेलते हैं और फिर एलिमिनेटर जीतकर क्वॉलिफायर 2 में क्वॉलिफायर 1 की उपविजेता से भिड़ना होता है.

 अंक तालिका में कौन सी टीम कहां (IPL 2024 Points Table)

इस समय सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ही प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर पाई है, जबकि तीन पायदान के लिए जंग अब भी जारी है. हालांकि अगले कुछ मैचों में ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि तीन पायदान तक कौन-कौन सी टीम पहुंच पाती है.

Advertisement

‘घर' में ही प्लेऑफ की रेस  से बाहर हुई गुजरात टाइटंस

इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स 19 अंक के साथ पहले स्थान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंक के साथ तीसरे पायदान पर और सनराइजर्स हैदराबाद 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर पांचवे स्थान पर, दिल्ली कैपिटल्स छठे नंबर पर और लखनऊ सुपर जाइंट्स सातवें पायदान पर मौजूद हैं. इन तीनों टीमों के पास 12-12 अंक हैं और अब भी ये प्लेऑफ की रेस में हैं. हालांकि गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: DC vs RR: आज दिल्ली और राजस्थान के बीच होगी भिड़ंत, जानें अरुण जेटली की पिच पर बॉलर या बैटर किसका दिखेगा कमाल?

Topics mentioned in this article