India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रविवार को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का खिताबी मैच खेला जाना है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगा, जहां पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में भारत का पलड़ा बेहद मजबूत है. 14 सितंबर को टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तानी टीम को 7 विकेट से रौंदा था, जिसके बाद 21 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान के विरुद्ध 6 विकेट से जीत दर्ज की. अब दोनों देश 28 सितंबर को इसी मैदान पर फाइनल मैच में आमने-सामने होंगे. फैंस का मानना है कि फाइनल में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहेगा. भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में पहली बार फाइनल खेला जा रहा है.
गेंदबाजी में दोनों टीमों का पलड़ा भारी
जारी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की बल्लेबाजी चाहे जैसी रही हो. मगर उनके गेंदबाजों ने तगड़ी गेंदबाजी की है. जारी टूर्नामेंट के कुछ मुकाबलों को छोड़ दें तो अन्य सभी मुकाबलों में उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया है. वहीं बात करें भारतीय टीम के बारे में तो भारतीय गेंदबाज भी जारी टूर्नामेंट में काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने तो बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हर किसी का दिल जीत लिए है.
इन रहेंगी नजरें
जारी टूर्नामेंट में भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीद युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे हैं. फाइनल मुकाबले में भी फैंस को उनसे एक आतिशी पारी की उम्मीद रहेगी. पावरप्ले के दौरान उन्होंने जिस अंदाज में टीम को शुरुआत दी है. वह काबिलेतारीफ है. खिताबी जंग में भी उनका बल्ला चलता है तो टीम इंडिया की जीत पक्की है! खबर लिखे जाने तक उन्होंने टूर्नामेंट में छह मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से छह पारियों में 309 रन निकले हैं. टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से इस दौरान तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली है.
शुभमन गिल ने एशिया कप 6 मैचों में अभी तक 23 के औसत से एक बार नॉटआउट रहते हुए कुल 115 रन बनाए हैं. उनका इस सीरीज में उच्चतम स्कोर 47 रन है. लेकिन पाकिस्तान जैसे प्रतिद्वंद्वी को मात देने के लिए भारत के इस अस्त्र का चलना बेहद जरूरी है. गिल जिस कैलिवर के बैटर हैं उनके लिए ये औसत काफी कम हैं. अगर पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में इनका बल्ला चलता है तो भारत की जीत कोई नहीं रोक सकता है.
टीम इंडिया के 'चाइनामैन' स्पिनर कुलदीप यादव ने जारी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अहम मौकों पर विकेट चटकाते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अगर फाइनल मुकाबले में भी उनकी गेंदबाजी का जलवा देखने को मिलता है तो टीम इंडिया की जीत पक्की है.
इस बार हार्दिक पंड्या का बल्ला रूठा हुआ है. वैसे बड़े मैचों में उनके प्रदर्शन की कोई सानी नहीं है. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल एक ऐसा मंच होगा जहां पांड्या से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पांड्या ने एशिया कप के 6 मैचों की चार पारियों में महज 16 के औसत से 48 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 38 है. ऐसे में ऑलराउंडर पंड्या का बल्ला इस फाइनल में चल गया तो तय मानिए सूर्या एक विजयी ट्रॉफी उठाते दिखेंगे.
पाकिस्तानी होनहार गेंदबाज ने जारी टूर्नामेंट में ना केवल गेंद बल्कि जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी अहम योगदान किया है. यही वजह है कि फैंस उनसे एक और हरफनमौला प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
क्या कहते हैं आंकड़ें?
टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक दोनों देशों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने अब तक 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 1 ही मैच अपने नाम कर सका.
- 27 फरवरी 2016 : ढाका में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान को 17.3 ओवरों में महज 83 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने 15.3 ओवरों में 5 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम किया.
- 28 अगस्त 2022 : दुबई में खेले गए इस मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में महज 147 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में भारत ने 19.4 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया.
- 4 सितंबर 2022 : सुपर-4 का यह मुकाबला दुबई में खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने पहली बार भारत के खिलाफ टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में जीत हासिल की.
- भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवरों में पांच विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया.
- 14 सितंबर 2025 : यह मुकाबला दुबई में खेला गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा.
- पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी. आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.5 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया.
- 21 सितंबर 2025 : दुबई के मैदान पर टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में दोनों टीमें चौथी बार आमने-सामने थीं. सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से 5 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 7 गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया.
एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम
भारत: सूर्यकुमार यादव(कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
रिजर्व: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल
पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मोकिम.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला; सियासी पिच से लेकर खेल के मैदान तक जंग जारी
यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025 Day 6: छठवें दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां
यह भी पढ़ें : Bastar Dussehra 2025: 600 साल पुरानी परंपरा; बस्तर राजघराने ने मां दंतेश्वरी को दिया दशहरे का शाही निमंत्रण
यह भी पढ़ें : World Tourism Day 2025: देश के दिल में छिपा है पर्यटन स्थलों का खजाना; आइए देखिए यहां क्या है खास?