India vs Australia Semi Final ICC Champions Trophy 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज मंगलवार 04 मार्च का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले (IND vs AUS, Champions Trophy 2025) में उतरने जा रही है. ऐसे में सबकी नजरें इस कड़े मुकाबले पर हैं. क्रिकेट प्रेमियों को मैच का इंतजार है और उन्होंने भरोसा जताया कि टीम इंडिया जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाएगी. भारत के लिए यह एक बेहतरीन मौका है. तीन लगातार मैच जीतने के बाद, टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. पिछले मैच में भी टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा था. लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि ये चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल है. विपक्षी टीम भी पूरी तरह से तैयार हैं और इस मौके को कोई भी छोड़ना नहीं चाहता है.
Check ICC Champions Trophy Semi Final 2025 Updates, India vs Australia Score Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai
ऑस्ट्रेलिया के सामने 4 स्पिनर्स? (Who will win today's Champions Trophy match between IND vs AUS)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल से पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि चार स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला लेना आकर्षक है, लेकिन सही गेंदबाजी संयोजन पर विचार करना भी जरूरी है.
बीते रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने चार स्पिनरों को खिलाया, जिन्होंने मिलकर नौ विकेट झटके. इनमें से वरुण चक्रवर्ती सबसे प्रभावी रहे, जिन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट लिए. यह इस टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था. उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया.
रोहित ने टीम चयन को अच्छा सिरदर्द बताते हुए आगे कहा, "हम यह भी देखना चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी किस तरह की दिखेगी और उसके खिलाफ कौन-सी गेंदबाजी कारगर रहेगी." रोहित ने आगे बताया, "हम जानते थे कि यहां की पिचें धीमी हो सकती हैं.
हमने हाल ही में यहां आईएलटी20 टूर्नामेंट देखा, और हमें लगा यहां धीमे बॉलर अधिक कारगर साबित होंगे. इसलिए हमें लगा कि अतिरिक्त स्पिनर रखना सही रहेगा. वैसे भी हमारे पास एक बल्लेबाज पहले से ही डगआउट में मौजूद है और जरूरत पड़ने पर ऋषभ पंत टीम में आ सकते हैं. इसी सोच के साथ हमने यह फैसला लिया."
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नज़र ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप के फ़ाइनल में मिली हार का बदला लेने पर होगी. भारत के लिए एडवांटेज ये है कि उन्होंने अपने सारे मैच दुबई की धीमी पिच पर ही खेले हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पाकिस्तान की सपाट पिचों पर खेला था.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत vs ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India Head to Head in ICC Champions Trophy)
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच हुए हैं जिसमें भारत को दो मैच में जीत मिली है और एक मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में सफल रही है. इसके अलावा एक मैच में का परिणाम नहीं निकल रहा था.
दुबई की पिच रिपोर्ट (Dubai International Cricket Stadium, Dubai, Pitch report)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला दुबई की पिच पर होना है, जहां की पिच धीमी होती है और स्पिनरों को मदद मिलती है. (IND vs AUS Pitch Report, अबतक ओस का कोई ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिला है. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में यह देखने को मिला था. स्पिनर्स दूसरी पारी में और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं, ऐसे में जो भी टीम आज टॉस जीतेगी, पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. भारत के पास मिस्ट्री स्पिनर है जो भारतीय क्रिकेट टीम के एक्स -फैक्टर होंगे.
दुबई के मौसम का हाल (Dubai , weather-forecast today)
दुबई का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. ऐसे में इस मैच में का मजा फैन्स भरपूर ले पाएंगे.
कब और कहां देखें मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. सभी मैचों का प्रसारण जियोस्टार नेटवर्क पर किया हो रहा है और जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है.
पूर्व कोच ने क्या कहा?
भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में बिना किसी बदलाव के विजयी टीम के साथ उतरना चाहिए. उन्होंने इसका कारण यह बताया कि टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन की जीत के दौरान दुबई की परिस्थितियों का अच्छा अनुभव लिया है.
शास्त्री ने आईसीसी के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "मुझे लगता है कि टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए क्योंकि अगले मैच के लिए केवल 48 घंटे का समय है. पिच पर खिलाड़ियों के दौड़ने से असर पड़ा है और वही पिच अगले मैच में इस्तेमाल होगी. ऐसे में स्पिनरों की भूमिका फिर से अहम रहेगी."
संभावित भारत XI
न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध भारत ने चार स्पिनरों के साथ जैसे प्रदर्शन किया, उससे तो यही लगता है कि सेमीफ़ाइनल में भी भारत बिना किसी बदलाव के ही उतरेगा.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
संभावित ऑस्ट्रेलिया XI
दुबई की पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया बेंच पर बैठे लेग-स्पिनर तनवीर संघा को भी अंतिम एकादश में शामिल करने पर विचार कर सकती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई पेसर की तिकड़ी में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा.
जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारश्विस, नेथन एलिस/तनवीर संघा, ऐडम ज़ैम्पा, स्पेंसर जॉनसन
यह भी पढ़ें : India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: दुबई के भारत-बांग्लादेश हाईवोल्टेज मुकाबले की हर जानकारी है यहां
यह भी पढ़ें : IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत-पाक महामुकाबले की तैयारी! मैच से जुड़ी हर जानकारी, कौन किस पर भारी?
यह भी पढ़ें : WPL 2025: आज से मैदान में दहाड़ेंगी 'शेरनियां', पहले मुकाबले GG Vs RCB का रोमांच! MP की पूजा लीग से बाहर